scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: खुद को पाकिस्तानी बताकर भारत को अपशब्द कहने वाले इस शख्स का वीडियो अभी का नहीं, 2021 का है

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये घटना अभी की नहीं बल्कि 2021 की है. उस समय हरियाणा के इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया था.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो हाल-फिलहाल का है जिसमें हरियाणा का एक मुस्लिम शख्स भारत को गाली देते हुए खुद को पाकिस्तानी बता रहा है
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये घटना अभी की नहीं बल्कि 2021 की है. उस समय हरियाणा के इस शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.

चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 में भारत की जीत के जश्न के बीच मध्य प्रदेश के महू और इंदौर में हिन्दू-मुस्लिम दंगे भड़क गए. इसी बीच भारत को गाली देते और खुद को पाकिस्तानी बताते एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. कुछ लोग इसे हाल-फिलहाल की घटना बताते हुए शेयर कर रहे हैं.

Advertisement

ऐसा कहा जा रहा है कि भारत के लिए अभद्र भाषा इस्तेमाल करता ये शख्स मुस्लिम है और हरियाणा के मेवात का है. वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “हिन्दुओं ध्यान दीजिए इसे इतना वायरल करो कि अगले घंटे में ये देशद्रोही जिहादी पर कड़ी कार्रवाई हो जाए. यह जिहादी लड़का हरियाणा के मेवात जिले के पिनगवां के पास काटपुरी गांव का का रहने वाला है. @police_haryana कार्रवाई कब की जाएगी,किसका इंतज़ार है??.” कुछ लोग इसे चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के संदर्भ में भी शेयर कर रहे हैं.

ि्ि

लेकिन आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये घटना अभी की नहीं बल्कि 2021 की है. उस समय हरियाणा के इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया था.

कैसे पता चली सच्चाई?

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स पर हमें ये 2021 के कुछ सोशल मीडिया पोस्ट्स में मिला. यहां इतनी बात तो साफ हो गई कि ये वीडियो किसी हाल-फिलहाल की घटना का नहीं है.

Advertisement

इस वीडियो को 28 अक्टूबर, 2021 को एक फेसबुक अकाउंट पर भी शेयर किया गया था. इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में एक शख्स ने लिखा था कि इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इस जानकारी के आधार पर हमें इस घटना से जुड़ी न्यूज रिपोर्ट्स भी मिलीं. दैनिक ट्रिब्यून की खबर के अनुसार, इस व्यक्ति का वीडियो टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत-पाक मैच में पाकिस्तान की जीत के बाद वायरल हुआ था. ये मैच 24 अक्टूबर, 2021 को हुआ था जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था.

खबरों के अनुसार, इस व्यक्ति का नाम इरशाद उर्फ सद्दाम था जो नूंह के सुल्तानपुर (काटपुरी) का रहने वाला था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इरशाद को पनगवां से गिरफ्तार किया था.

ईटीवी भारत की खबर के मुताबिक, अदालत ने आरोपी को भोंडसी जेल न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. हमने इसके बाद नूंह पुलिस के हेड कांस्टेबल संदीप से भी इस बारे में बात की. संदीप ने भी यही बताया कि इस व्यक्ति पर 2021 में ही कार्रवाई हो गई थी.

साफ है, हरियाणा के करीब 4 साल पुराने वीडियो को हाल-फिलहाल का बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है.
 

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement