scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: हार्दिक पटेल से नाराजगी जता रहे लोगों का ये वीडियो कम से कम तीन साल पुराना है

हार्दिक पटेल से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि लोग हार्दिक से किसी बात पर बहस कर रहे हैं. आजतक की फैक्ट चेक टीम ने जब इस वीडियो की पड़ताल की तो उसे भ्रामक पाया गया. गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति गरम हो गई है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
बीजेपी नेता हार्दिक पटेल को गुजरात के आम लोगों ने एक पार्क से भगा दिया.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
हार्दिक के साथ लोगों की बहस का ये वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं बल्कि कम से कम तीन साल पुराना है और तब हार्दिक बीजेपी के नेता नहीं थे.

गुजरात विधानसभा चुनाव करीब आने के साथ ही सोशल मीडिया पर गुजरात से जुड़े नेताओं के वीडियो भी वायरल होने शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में अब बीजेपी नेता हार्दिक पटेल का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख कर लग रहा है कि एक पार्क में कुछ लोग हार्दिक पटेल के साथ बहस कर रहे हैं. वीडियो में कुछ लोग हार्दिक से किसी मसले को लेकर नाराजगी जता रहे हैं.

Advertisement

गुजराती भाषा में चल रही इस बहस के वीडियो को शेयर करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “भाजपा नेता हार्दिक पटेल को जनता ने भगाया, गुजरात के लोग बहुत नाराज़ हैं भाजपा से.”

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि हार्दिक पटेल के साथ लोगों की बहस का ये वीडियो हाल–फिलहाल का नहीं बल्कि कम से कम तीन साल पुराना है. यानी ये वीडियो हार्दिक के बीजेपी जॉइन करने से पहले का है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

कीवर्ड सर्च के जरिए ये वीडियो हमें यूट्यूब पर मिला. इस वीडियो को ‘ArgumentativeIndian’ नाम के चैनल ने 26 मार्च, 2019 को अपलोड किया था. इसके साथ लिखा है- राहुल को अमेठी ने भगाया, आज गुजरात के लोगों ने हार्दिक पटेल को भगाया.

खोजने पर ये वीडियो हमें ट्विटर पर भी मिल गया. एक ट्विटर यूजर ने 26 मार्च, 2019 को इसे अपलोड करते हुए लिखा, “आज गुजरात के लोगों ने हार्दिक पटेल को भगाया.”

Advertisement

जाहिर है, ये वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं बल्कि कम से कम तीन साल पुराना है. हार्दिक ने दो जून, 2022 को बीजेपी जॉइन की थी.  वायरल वीडियो कब का है ये तो हम पक्के तौर पर नहीं कह सकते लेकिन इतना साफ है कि इस वीडियो का न तो हार्दिक के बीजेपी जॉइन करने से कोई लेना-देना है और न ही आने वाले विधानसभा चुनाव से.

साल 2015 में गुजरात की पटेल बिरादरी के लिए रिजर्वेशन की मांग को लेकर हुए आंदोलन से हार्दिक पटेल को पहचान मिली थी. इसके बाद साल 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हार्दिक ने कांग्रेस का दामन थाम लिया था जिसका साथ छोड़कर अब वो बीजेपी से जुड़े हुए हैं.  

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement