scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: गुजरात के जैन मंदिर की तस्वीरों को अयोध्या के राम मंदिर की बताकर किया जा रहा वायरल

सोशल मीडिया पर एक मंदिर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की हैं, लेकिन जब आजतक की फैक्ट चेक टीम ने इन तस्वीरों की पड़ताल की तो यह दावा गलत पाया गया. ये तस्वीरें गुजरात के जैन मंदिर की निकलीं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये अयोध्या के राम मंदिर के वीडियो हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो अयोध्या मे बन रहे राम मंदिर की नहीं बल्कि गुजरात के एक जैन मंदिर के हैं.

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य जारी है. खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छोटी दीपावली यानी 23 अक्टूबर को अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करके निर्माण कार्यों का जायजा भी लेंगे. इस बीच सोशल मीडिया पर एक मंदिर की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि ये अयोध्या के राम मंदिर की तस्वीरें हैं.  

Advertisement

एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “निर्माणधीन श्री राम मंदिर अयोध्या के लिए पत्थरों की ऐसी नक्कशी जैसे सुनार ने कोई गहना बनाया हो. ताजमहल से भी सुंदर, खूबसूरत हैं, अपना राष्ट्र मंदिर. जय श्री राम.भारत माता की जय! वन्दे मातरम. “ 

 वीडियो में दिखाई दे रहा मंदिर अयोध्या नहीं बल्कि गुजरात का है

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल हो रही तस्वीरें और वीडियो अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की नहीं बल्कि गुजरात के एक जैन मंदिर की हैं.

कैसे पता लगाई सच्चाई? 

वायरल वीडियो में दिख रही तस्वीरें एक ऐसे मंदिर की लग रही हैं जो पूरी तरह से बन चुका हो. राम मंदिर के निर्माण के इंचार्ज ‘राम जन्म भूमि तीरथ क्षेत्र’ ने ट्वीट करके 28 सितंबर को जानकारी दी थी कि रामंदिर का निर्माण कार्य अभी जारी है. 

 अभी पूरा नहीं हुआ है राम मंदिर का निर्माण

इसके अलावा 15 अक्टूबर को इसी हैंडल से ट्वीट करके बताया गया कि निर्माण पूरा होने के बाद राम मंदिर किस तरह का दिख सकता है. 

Advertisement

जाहिर है, अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का कार्य अभी अधूरा है. जबकि वायरल वीडियो में दिख रहा मंदिर इससे अलग है.  

खोजने पर हमें यूट्यूब पर एक मंदिर का वीडियो मिला जो वायरल हो रहे मंदिर की तस्वीरों से काफी मिलता-जुलता है. इस वीडियो के साथ लिखा हुआ है कि ये गुजरात के चुली में श्वेतांबर जैन मंदिर का वीडियो है. 

इसके अलावा एक ट्विटर यूजर ने 23 फरवरी 2021 को इस मंदिर की कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं जो वायरल हो रहे वीडियो से मेल खाती हैं. एक फेसबुक यूजर ने भी 23 फरवरी 2021 इसी जैन मंदिर की तस्वीरें शेयर की थीं.

हमने गुजरात के चुली जैन मंदिर की तस्वीरों को गूगल मैप्स पर भी देखा. यहां पर दी गई तस्वीरें वायरल वीडियो  में दिख रहे मंदिर से एकदम मेल खा रही हैं.

साफ है, गुजरात के जैन मंदिर को अयोध्या का राम मंदिर बताकर शेयर किया जा रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement