scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: पीएम मोदी ने नहीं किए बागेश्वर धाम के दर्शन, ये पुराना वीडियो उनके गुजरात के मोधेश्वरी माता मंदिर जाने का है

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो के जिस हिस्से में पीएम मोदी नजर आते हैं, वो साल 2022 में उनके गुजरात के मोधेश्वरी माता मंदिर जाने का नजारा है. बागेश्वर धाम के पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर कमल अवस्थी ने हमें बताया कि पीएम मोदी कभी भी वहां नहीं गए हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छतरपुर, मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के दर्शन किए.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
बागेश्वर धाम के प्रवक्ता ने हमें बताया कि पीएम मोदी कभी वहां नहीं गए हैं. ये वीडियो उनके गुजरात स्थित मोधेश्वरी माता मंदिर जाने का है.

छतरपुर, मध्य प्रदेश स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पिछले कई दिनों से चर्चा में हैं. और अब कई लोग एक वीडियो शेयर करते हुए कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में बागेश्वर धाम गए थे.

Advertisement

दरअसल 'अखिल भारतीय अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति' के संस्थापक श्याम मानव ने आठ जनवरी को नागपुर में धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. इसमें कहा गया था कि 5 से 13 जनवरी तक नागपुर में हुई 'श्री राम कथा' में धीरेंद्र ने अंधविश्वास को बढ़ावा दिया. लेकिन नागपुर पुलिस ने इस मामले में फिलहाल धीरेंद्र शास्त्री को क्लीनचिट दे दी है.

इन सबके बीच कई लोग बागेश्वर धाम की तारीफ करते हुए एक वीडियो शेयर कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यहां हाल ही में पीएम मोदी भी गए थे.

करीब 19 मिनट 17 सेकंड लंबे इस वीडियो की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी को किसी मंदिर में विराजमान एक मूर्ति के सामने नतमस्तक होते देखा जा सकता है. लगभग 0:17 सेकंड पर वॉयस-ओवर में कहा जाता है, "आए दिन बागेश्वर धाम में नेताओं का जमावड़ा लगा रहता है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री का नाम भी शामिल होता है, जो कुछ ही दिन पहले दर्शन करने छतरपुर के बागेश्वर धाम पहुंचे थे.”

Advertisement

आगे वॉयस ओवर में सुनाई देता है, "सिर्फ देश के प्रधानमंत्री ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार भी बागेश्वर धाम के दर्शन करने पहुंच ही जाते हैं.” इसके बाद वीडियो में अमिताभ बच्चन की एक झलक देखने को मिलती है.

फिर इस वीडियो में 20 जनवरी 2023 को रायपुर में आयोजित धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार का फुटेज देखने को मिलता है, जिसमें ABP न्यूज के पत्रकार ज्ञानेंद्र तिवारी ने शिरकत की थी.

एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "नरेंद्र मोदी पहुंचे बागेश्वर धाम.”

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो के जिस हिस्से में पीएम मोदी नजर आते हैं, वो साल 2022 में उनके गुजरात के मोधेश्वरी माता मंदिर जाने का नजारा है. बागेश्वर धाम के पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर कमल अवस्थी ने हमें बताया कि पीएम मोदी कभी भी वहां नहीं गए हैं.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

सबसे पहले हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया. ऐसा करने से हमें पता लगा कि नीली बंडी जैकेट और भगवा चुनरी ओढ़े प्रधानमंत्री मोदी का ये वीडियो असल में नौ अक्टूबर 2022 का है, जब उन्होंने गुजरात के मेहसाणा में स्थित मोधेश्वरी माता मंदिर में दर्शन किए थे.


प्रधानमंत्री के मोधेश्वरी माता मंदिर के दर्शन का वीडियो नीचे देखा जा सकता है.

Advertisement

वायरल वीडियो के जिस हिस्से में प्रधानमंत्री मोदी दिख रहे हैं, उसकी तुलना उनके मोधेश्वरी माता मंदिर के दर्शन करने वाले वीडियो से करने पर उनके बीच की समानता को साफ देखा जा सकता है. वायरल वीडियो दरअसल पीएम मोदी के मोधेश्वरी मंदिर जाने के वीडियो का एक छोटा हिस्सा है.

गौर करने वाली ये है कि प्रधानमंत्री मोदी अगर सचमुच बागेश्वर धाम गए होते तो इसके बारे में मीडिया रिपोर्ट्स जरूर छपी होतीं. हमें 'प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो' की वेबसाइट पर भी उनके बागेश्वर धाम जाने की कोई सूचना नहीं मिली.

पुख्ता जानकारी पाने के लिए हमने बागेश्वर धाम के पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर कमल अवस्थी से बात की. उन्होंने बताया, "प्रधानमंत्री मोदी ने बागेश्वर धाम के दर्शन नहीं किए हैं. सोशल मीडिया पर इस बाबत शेयर किए जा रहे इस तरह के सभी वीडियो फर्जी हैं."

कमल ने हमें ये भी बताया कि कुछ महीने पहले प्रधानमंत्री के परिवार के कुछ लोग जरूर छतरपुर आए थे. लेकिन, न तो प्रधानमंत्री और न ही अमिताभ बच्चन कभी धाम आए हैं. लिहाजा, प्रधानमंत्री के बागेश्वर धाम दर्शन का वायरल दावा झूठा है.

(स्टोरी- विकास भदौरिया)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement