scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: क्या पंजाब सीएम भगवंत मान ने रैली में किया लोगों को हटाने का इशारा? पुराना है ये वीडियो

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग और बीजेपी महिला मोर्चा की नेता प्रीति गांधी ने भी ये वीडियो शेयर करते हुए आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये संगरूर, पंजाब के हालिया लोकसभा उपचुनाव से पहले निकाली गई सीएम भगवंत मान की एक रैली का वीडियो है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो साल 2019 से इंटरनेट पर मौजूद है. भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री मार्च 2022 में बने थे.

पंजाब के संगरूर जिले में 23 जून को हुए लोकसभा उपचुनाव में सिर्फ 45.30 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला. राज्य के सीएम भगवंत मान ने भीषण गर्मी और किसानों के धान रोपाई में व्यस्त होने को कम वोटिंग की वजह बताया. इस चुनाव के नतीजे 26 जून को सामने आएंगे.

Advertisement

इन चुनावों की चर्चा के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की एक रैली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

ये वीडियो रात के समय का है. इसमें मान, खुली छत वाली एक कार में खड़े दिखाई दे रहे हैं. वो भीड़ में खड़े कुछ लोगों को हटाने के अंदाज में अपना हाथ हिलाते हैं. फिर कुछ इशारा करते हैं और अपने काफिले के साथ भांगड़ा करते हुए निकल जाते हैं.

 

इस वीडियो को हालिया बताते हुए कई लोग मान और आम आदमी पार्टी पर निशाना साध रहे हैं. इसे शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “बहुत ही घटिया हरकत है भगवंत मान तेरी, मुख्यमंत्री वाली कोई बात ही नहीं, कैसे इशारे कर रहा है तू, तुझे पता ही नहीं.”

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग और बीजेपी महिला मोर्चा की नेता प्रीति गांधी ने भी ये वीडियो शेयर करते हुए आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा.

Advertisement

हमने अपनी जांच में पाया कि ये वीडियो साल 2019 से इंटरनेट पर मौजूद है. भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री मार्च 2022 में बने थे.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर ये हमें पंजाबी गायक और बीजेपी नेता जस्सी जसराज के फेसबुक अकाउंट पर मिला. उन्होंने इसे 17 मई 2019 को शेयर करते हुए लिखा था, “ऐसी बातें भगवंत मान को शोभा नहीं देतीं. घनौर कलां में कल की हरकत देख लो, शाम को 7 बजे लोगों को गालियां दीं और खुद देखो कैसे इशारे कर गया.”

 

2019 लोकसभा चुनाव में जस्सी जसराज संगरूर से पंजाब डेमोक्रेटिक अलायंस (पीडीए) के उम्मीदवार थे. पीडीए उन चुनावों के दौरान बनाया गया पंजाब का एक राजनीतिक गठबंधन था.

हमें ‘डेली पंजाब 24’ नाम के एक स्थानीय डिजिटल अखबार की 17 मई 2019 की एक रिपोर्ट मिली.

इस रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 लोकसभा चुनाव का प्रचार करने आए भगवंत मान का संगरूर के गांव घनौर कलां और घनौर खुरद में विरोध हुआ था. वहां के लोग 2014 लोकसभा चुनावों में किए गए मान के कुछ वायदों के पूरा न होने का आरोप लगा रहे थे.

हालांकि हम इसकी प्रामाणिकता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करते हैं.

साफ है, भगवंत मान की रैली के एक पुराने वीडियो को उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद का बता कर शेयर किया जा रहा है.

Advertisement

(रिपोर्ट: यश मित्तल)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement