scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: राहुल और प्रियंका गांधी ने नहीं किया योगी का समर्थन, फर्जी है ये तस्वीर

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की एक हैरान कर देने वाली तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें दोनों अपने हाथ में एक बुकलेट पकड़े हुए हैं जिस पर लिखा है, ‘आएंगे तो योगी ही’. साथ ही, उनके माथे पर गोल टीका भी लगा है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने एक ऐसी बुकलेट हाथ में लेकर फोटो खिंचवाई है, जिसमें लिखा है, ‘आएंगे तो योगी ही’.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये तस्वीर फर्जी है. असली तस्वीर में राहुल और प्रियंका ने जो बुकलेट पकड़ रखी है, उस पर लिखा है, ‘भर्ती विधान युवा घोषणा पत्र’.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की एक हैरान कर देने वाली तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें दोनों अपने हाथ में एक बुकलेट पकड़े हुए हैं जिस पर लिखा है, ‘आएंगे तो योगी ही’. साथ ही, उनके माथे पर गोल टीका भी लगा है.

Advertisement


 
बहुत सारे लोग इस तस्वीर को मजाक के तौर पर ले रहे हैं, पर कई लोग इसे असली भी समझ रहे हैं. मिसाल के तौर पर, एक फेसबुक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, “बिल्कुल सही कहा आप दोनों ने”. कई लोग इसे लेकर आश्चर्य में भी पड़ गए हैं कि आखिर राहुल और प्रियंका भला योगी जी का प्रचार क्यों कर रहे हैं.

हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल फोटो फर्जी है. असली फोटो में राहुल और प्रियंका के हाथ में जो बुकलेट है, उस पर ‘भर्ती विधान युवा घोषणा पत्र’ लिखा है. साथ ही, इस फोटो में दोनों के माथे पर टीका भी नहीं है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

दरअसल, ये फोटो 21 जनवरी 2022 की है, जब कांग्रेस ने आगामी यूपी विधानसभा चुनाव के लिए अपना यूथ मेनीफेस्टो, यानी युवा घोषणापत्र जारी किया था. इस मौके पर पार्टी ने सत्ता में आने पर 20 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया था. वायरल फोटो इसी कार्यक्रम की है.

Advertisement

रिवर्स सर्च करने पर हमें ये फोटो राहुल गांधी के एक ट्विटर पोस्ट में मिली. इस फोटो को देखकर साफ हो जाता है कि इसमें राहुल-प्रियंका ने जो बुकलेट पकड़ रखी है, उसे एडिट करके उसमें ‘आएंगे तो योगी ही’ स्लोगन जोड़ा गया है. साथ ही, दोनों के माथे पर टीका भी लगाया गया है.


ठीक यही तस्वीर ‘द फाइनेंशियल एक्सप्रेस’ और ‘रेडिफ’ जैसी वेबसाइट्स की रिपोर्ट्स में भी देखी जा सकती है.

साफ है कि राहुल और प्रियंका गांधी की एडिट की गई एक तस्वीर को असली समझा जा रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement