scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: राहुल गांधी के खिलाफ भूतपूर्व कांग्रेस सांसद का ये बयान है सात साल पुराना

यह वीडियो एबीपी न्यूज़ का है जिसमें गुफरान आजम मीडिया से बोल रहे हैं कि उन्होंने सोनिया गांधी को चिट्ठी में लिखा है कि वह अपने बेटे राहुल गांधी को जबरजस्ती नेता ना बनाएं क्योंकि राहुल उसके काबिल नहीं हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
कांग्रेस के पूर्व सांसद गुफरान आजम ने सोनिया गांधी को पत्र लिखते हुए राहुल गांधी की काबिलियत पर सवाल उठाए हैं.
 सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं बल्कि जुलाई 2014 का है और गुफरान आजम ने ये बयान उसी समय दिया था. 2015 में गुफरान का निधन हो चुका है.

कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता लगातार पार्टी नेतृत्व को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं और पार्टी की बिगड़ती हालत पर चिंता जाहिर कर रहे हैं. पिछले सालों में कुछ बड़े नेताओं ने बगावत करते हुए कांग्रेस पार्टी छोड़ भी दी. इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर अब एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस के एक पूर्व सांसद गुफरान आजम ने सोनिया गांधी को पत्र लिखते हुए राहुल गांधी की काबिलियत पर सवाल उठाए हैं.

Advertisement

 

यह वीडियो एबीपी न्यूज़ का है जिसमें गुफरान आजम मीडिया से बोल रहे हैं कि उन्होंने सोनिया गांधी को चिट्ठी में लिखा है कि वह अपने बेटे राहुल गांधी को जबरजस्ती नेता ना बनाएं क्योंकि राहुल उसके काबिल नहीं हैं. साथ ही, आजम कह रहे ‌हैं कि राहुल गांधी ने जहां-जहां दखलंदाजी की है वहां-वहां कांग्रेस पार्टी का सत्यानाश हुआ है.

यह वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर जमकर वायरल हो रहा है. कई लोग इस वीडियो को अभी का बताकर कैप्शन में लिख रहे हैं, "कांग्रेसी पूर्व सांसद गुरफान अली ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा है और कहा है कि जब आपका *** किसी लायक नहीं है तो उसे जबरन नेता क्यो बना रही."

क्या है सच्चाई?

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं बल्कि जुलाई 2014 का है. गुफरान आजम ने ये बयान उसी समय दिया था. 2015 में गुफरान का निधन हो चुका है.

Advertisement

कुछ कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर वीडियो की सच्चाई सामने आ गई. हमें गुफरान आजम का यह वीडियो जुलाई 2014 की कई न्यूज़ रिपोर्ट्स में मिला. राहुल गांधी के खिलाफ दिया गया गुफरान का यह बयान उस समय काफी चर्चा का विषय बन गया था.

इस बयान के बाद गुफरान आजम को कांग्रेस से निष्कासित भी कर दिया गया था. निष्कासन पर उन्होंने नाराजगी जताई थी और कहा था कि उन्हें बिना किसी सबूत के पार्टी से निकाला गया है. इससे यह साबित हो जाता है कि पार्टी के नेतृत्व को लेकर उन्होंने जो भी कहा था वो सच था.

गुफरान आजम के पहले राजस्थान कांग्रेस के एक विधायक भंवर लाल शर्मा ने भी राहुल गांधी के खिलाफ बयान दिया था और उन्हें "जोकरों का एमडी" बताया था. उस समय राहुल गांधी को लेकर इसी तरह का एक बयान केरल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मंत्री टी एच मुस्तफा ने भी दिया था. राहुल गांधी के विरोध में ये तीनों बयान लोकसभा चुनाव 2014 में हुई कांग्रेस की करारी हार के बाद आए थे.

कौन थे गुफरान आजम?

गुफरान आजम लगभग 40 साल कांग्रेस से जुड़े रहे. वह मध्य प्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट से 1980 में चुनाव जीते थे. पार्टी ने उन्हें राज्यसभा का सदस्य भी बनाया था. गुफरान 2008 से 2013 तक मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के चेयरमैन का पद भी संभाल चुके थे. लंबी बीमारी के चलते अप्रैल 2015 में गुफरान आजम का मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया था.

Advertisement

यहां हमारी पड़ताल में साफ होता है कि वीडियो के साथ किया गया दावा आधा सच है. गुफरान आजम ने राहुल गांधी के खिलाफ ये बयान सात साल पहले दिया था जिसे सोशल मीडिया यूजर्स हाल-फिलहाल का बताकर शेयर कर रहे हैं. गुफरान आजम अब इस दुनिया में है ही नहीं.

 

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement