सफेद कपड़ो में तलवार और ढाल से करतब दिखाते एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है. कई लोगों का कहना है कि इसमें दिख रहे व्यक्ति राजस्थान के चुने गए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हैं.
मिसाल के तौर पर, एक एक्स (पहले ट्विटर) यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, "भजनलाल जी भी कम नहीं. मध्यप्रदेश में तलवारबाज मुख्यमंत्री, राजस्थान में भी तलवारबाज मुख्यमंत्री. अब सलवार वालों की खैर नहीं."
ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वीडियो में दिख रहे व्यक्ति भजनलाल शर्मा नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा हैं.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर ये हमें 'एनडीटीवी' की 30 अगस्त, 2022 की एक रिपोर्ट में मिला. यहां बताया गया है कि वीडियो में दिख रहे शख्स मध्य प्रदेश के तत्कालीन वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा हैं. गौरतलब है कि जगदीश देवड़ा अब एमपी के उप मुख्यमंत्री बन गए हैं. जगदीश देवड़ा ने अगस्त, 2022 में ये वीडियो खुद भी एक्स पर पोस्ट किया था.
"एनडीटीवी" की खबर में बताया गया है कि ये वीडियो मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ का है. दरअसल उस वक्त देवड़ा मल्हारगढ़ में लगने वाले बाबा रामदेव मेले में गए थे, जहां उन्होंने तलवारबाजी का करतब दिखाया था.
"एनबीटी" की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 65 साल की उम्र में भी देवड़ा को धांसू तलवारबाजी करते देख लोग हैरान रह गए थे. दरअसल उस दिन वो रामदेव मंदिर में बाबा रामदेव के जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे. वहां चल रहे अलग-अलग अखाड़ो में कलाकार एक से बढ़कर एक करतब दिखा रहे थे. ये देखकर देवड़ा खुद को रोक नहीं सके और तलवार लेकर मैदान में उतर गए.
"एनबीटी" की खबर में ये भी बताया गया है कि देवड़ा कॉलेज के दिनों से ही अखाड़ों में जाते रहे हैं. उन्हें लाठी, तलवारबाजी और मलखंब में महारत हासिल है.
वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स का चेहरा भजनलाल का नहीं बल्कि जगदीश देवड़ा का है. वीडियो के स्क्रीनशॉट की तुलना इन दोनों की तस्वीरों से करने पर ये बात स्पष्ट हो जाती है.
एमपी सीएम मोहन यादव की तलवारबाजी भी है चर्चा में
मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के साथ ही प्रदेश के सीएम मोहन यादव की तलवारबाजी का एक पुराना वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.
"द हिंदू" की 12 दिसंबर की एक खबर के मुताबिक, मोहन यादव "मध्य प्रदेश कुश्ती संघ" के अध्यक्ष और "मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ" के उपाध्यक्ष हैं. वो खुद भी एक पहलवान रहे हैं और उन्हें उनके समर्थक प्यार से मोहन पहलवान कहकर बुलाते हैं.
14 दिसंबर को ये खबर लिखे जाने तक मध्य प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन की वेबसाइट पर भी मोहन यादव का नाम बतौर उपाध्यक्ष मौजूद था.
कुल मिलाकर हमारी पड़ताल से ये बात साफ हो जाती है कि मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री की तलवारबाजी का एक वीडियो शेयर कर उसे राजस्थान के चुने गए सीएम भजनलाल शर्मा का वीडियो बताया जा रहा है.