scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: तलवारबाजी के करतब दिखाती ये महिला राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी नहीं हैं

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर हो रहा है. इसमें एक महिला तलवारबाजी करती दिख रही है. कहा जा रहा है कि ये महिला डिप्टी सीएम दीया कुमारी है. लेकिन ये सच नहीं है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी किस तरह तलवारबाजी के करतब दिखा रही हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
वीडियो में दिख रही महिला गुजरात की निकिताबा राठौड़ हैं, न कि दीया कुमारी.

किसी कार्यक्रम के दौरान तलवारबाजी के करतब दिखाती महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि ये राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी हैं.

Advertisement

वीडियो में 'जो राम को लाए हैं' और 'देखो अवध में' जैसे गाने बज रहे हैं. आसपास भगवा रंग के कपड़े पहने हुए कई लोग भी नजर आ रहे हैं.  

एक एक्स यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, "आप हैं.. राजस्थान की उपमुख्यमंत्री -दिया कुमारी जी.. बस यही जोश और जज्बा भारत की हर बेटी में हो."  

ऐसे ही दो पोस्ट्स का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

"नवभारत टाइम्स" ने भी इस वीडियो को अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट करते हुए इस महिला को दीया कुमारी बताया है.

"आजतक फैक्ट चेक" ने पाया कि इस वीडियो में दिख रही महिला राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी नहीं बल्कि गुजरात में रहने वाली निकिताबा राठौड़ हैं.

कैसे पता लगाई सच्चाई?  

हमने देखा कि कुछ लोग वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कह रहे हैं कि ये निकिताबा राठौड़ हैं.

Advertisement

इस जानकारी की मदद से कीवर्ड सर्च करने पर हमें निकिताबा राठौड़ नामक महिला के सोशल मीडिया अकाउंट्स मिले. उन्होंने 22 जनवरी को फेसबुक पर ये वीडियो गुजराती भाषा के कैप्शन के साथ पोस्ट किया था.

निकिताबा के फेसबुक पेज पर हमें वायरल वीडियो से मिलता-जुलता एक और वीडियो मिला. इसमें उन्होंने वही गुलाबी साड़ी पहनी है और वही हेयरस्टाइल बनाई है. वीडियो  में भगवा रंग के कपड़े पहने कई महिलाएं भी दिख रही हैं और निकिताबा दिए जलाती हुई नजर आ रही हैं.

इस बारे में और जानकारी पाने के लिए हमने निकिताबा से संपर्क किया. उन्होंने हमसे इस बात की तस्दीक की कि वीडियो में दिख रही महिला वही हैं. उन्होंने आगे बताया, "ये वीडियो 22 जनवरी को अहमदाबाद के नरोडा में आयोजित एक कार्यक्रम का है. दरअसल इस कार्यक्रम में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के मद्देनजर 11 हजार दीये जलाए गए थे."  

निकिताबा ने बताया कि वो पिछले पांच साल से क्षत्रिय समाज के बच्चों को तलवारबाजी की मुफ्त ट्रेनिंग दे रही हैं. उन्होंने हमें वायरल वीडियो से संबंधित स्पष्टीकरण का एक वीडियो भी भेजा जिसे नीचे देखा जा सकता है.

साफ है, वायरल वीडियो में तलवारबाजी करती दिख रही महिला गुजरात की निकिताबा राठौड़ हैं, न कि राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी.

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement