scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: राम मंदिर निर्माण के लिए राजस्थान के इस मंदिर ने नहीं दिए हैं 50 करोड़ रुपये

‘आज तक फैक्ट चेक’ ने पाया कि 'सांवरिया मंदिर ट्रस्ट' ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये दान में नहीं दिए हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
राजस्थान के श्री सांवरिया सेठ मंदिर ट्रस्ट ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपए दान में दिए.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
श्री सांवरिया सेठ मंदिर ट्रस्ट ने राम मंदिर के लिए 50 करोड़ रुपए नहीं दिए हैं.

अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. मंदिर के लिए अब तक लगभग 5000 करोड़ का दान आ चुका है. इसी बीच, सोशल मीडिया पर कुछ लोग कह रहे हैं कि मंदिर निर्माण के लिए राजस्थान की 'श्री सांवरिया सेठ मंदिर ट्रस्ट' ने 50 करोड़ रुपए दान दिए हैं. इन वायरल पोस्ट्स में नोटों की गड्डियों के ढेर के बीच बैठे कुछ लोगों की फोटो भी शेयर की जा रही है.

Advertisement

एक फेसबुक यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “अयोध्या मन्दिर निर्माण के लिए सांवरिया सेठ मन्दिर, मण्डफिया ट्रस्ट ने दिये 50 करोड़ रुपये!! जय श्री राम.” ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

‘आज तक फैक्ट चेक’ ने पाया कि 'सांवरिया मंदिर ट्रस्ट' ने राम मंदिर के निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये दान में नहीं दिए हैं.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

सबसे पहले हमने वायरल पोस्ट में इस्तेमाल की गई तस्वीर को रिवर्स सर्च किया. ऐसा करने से ये हमें 10 जनवरी को ‘एनडीटीवी राजस्थान’ की वेबसाइट में छपी एक रिपोर्ट में मिली. रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में स्थित 'श्री सांवलिया सेठ मंदिर' के दानपात्र से 12 करोड़ से भी ज्यादा रुपये निकले. इसमें आगे बताया गया है कि पहले दिन की गिनती में 6 करोड़ से भी ज्यादा रुपये निकले और गिनती दूसरे दिन भी जारी रही. ‘टीवी9 भारतवर्ष’ की रिपोर्ट में भी इस तस्वीर को सांवरिया मंदिर में आए चढ़ावे की गिनती का बताया गया है.

Advertisement

इसके बाद, हमने कीवर्ड सर्च की मदद से जानने की कोशिश की कि क्या सांवरिया सेठ मंदिर ट्रस्ट ने राम मंदिर के निर्माण के लिए इतनी बड़ी रकम दान में दी है, लेकिन हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जो इस दावे की पुष्टि करती हो. हमने मंदिर की वेबसाइट को भी ऐसी किसी जानकारी के लिए खंगाला. वहां भी हमें कोई जानकारी नहीं मिली. 

वायरल दावे की पुष्टि के लिए हमने मंदिर के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर नंद किशोर से संपर्क किया. उन्होंने ‘आज तक’ को बताया कि मंदिर की ओर से राम मंदिर निर्माण के लिए ऐसा कोई दान नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि ये अफवाह किसी शरारती तत्व की करामात है.

इससे ये बात साफ हो जाती है कि श्री सांवरिया सेठ मंदिर की तरफ से राम मंदिर निर्माण के लिए इतनी बड़ी रकम दान में नहीं दी गई है. वायरल दावा गलत है.

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement