
आमिर खान के वीडियो के बाद अब बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में रणवीर सिंह कहते हैं कि मोदी जी का उद्देश्य यही था कि वो हमारे दुखी हुए जीवन, दर्द, बेरोजगारी और महंगाई को लेकर सेलिब्रेट करें. उन्होंने कहा, “भारतवर्ष अब अन्याय काल की तरफ ऐसे बढ़ रहा है, इतनी स्पीड से बढ़ रहा है, पर हमें हमारी विकास, हमारी न्याय को मांगना कभी नहीं भूलना चाहिए इसलिए सोचो और वोट दो.” वीडियो के आखिर में स्क्रीन पर ‘जिन्हें देश की फिक्र है, वो न्याय के लिए वोट देगा’ और कांग्रेस के चुनाव चिह्न ‘पंजे’ के साथ “वोट फॉर न्याय, वोट फॉर कांग्रेस” लिख कर आता है.
कांग्रेस प्रवक्ता सुजाता पॉल ने 17 अप्रैल 2024 को अपने आधिकारिक ट्विटर हैन्डल से रणवीर सिंह का ये वीडियो ट्वीट किया था. हालांकि, इस ट्वीट के जवाब में उन्होंने खुद बता दिया था कि ये वीडियो ‘डीपफेक’ है. इसके बावजूद कई लोग इस वीडियो को असली बताते हुए सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
फेसबुक पर इस वीडियो को शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, 'हम ले के रहेंगे न्याय. Vote for Congress, vote for nyay.' ऐसे ही कुछ पोस्ट्स का आर्काइव्ड वर्जन यहां और यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि रणवीर सिंह का ये वीडियो असली नहीं, बल्कि एडिटेड है. असल वीडियो में रणवीर सिंह को काशी में हुए विकास के लिए पीएम मोदी की तारीफ करते देखा जा सकता है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वीडियो को ध्यान से सुनने पर रणवीर सिंह की आवाज कुछ बदली हुई सी लगती है, और कुछ हिस्सों में उनके होठ ऑडियो के साथ ठीक तरह से नहीं चल रहे हैं. इससे ऐसा लगता है कि रणवीर के इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है.
इसके बाद हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया. हमें एक यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो का लंबा वर्जन मिला. असल वीडियो में रणवीर सिंह बताते हैं कि वो पहली बार काशी आए हैं और अपना अनुभव साझा करते हैं. इसके बाद वो पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए कहते हैं कि उनका उद्देश्य भारत की संस्कृति को आगे बढ़ाना है. इसे देखकर साफ हो जाता है कि वीडियो के इस हिस्से की ऑडियो बदल दी गई है.
वायरल वीडियो पर न्यूज एजेंसी ‘एएनआई’ का लोगो मौजूद है. इस क्लू की मदद से हमें ‘एएनआई’ के ट्विटर हैन्डल पर इसका लंबा वर्जन मिला. इसमें 1:18 के मार्क पर वायरल वीडियो वाला हिस्सा शुरू होता है. रणवीर कहते हैं कि मोदी जी का उद्देश्य यही था कि वो हमारी संस्कृति, इतिहास, और विरासत को सेलिब्रेट करें. भारतवर्ष अब मॉडर्निटी की तरफ इतनी तेजी से बढ़ रहा है पर हमें अपनी रूट्स नहीं भूलनी चाहिए, इसलिए विकास भी विरासत भी.
साफ है, असल वीडियो से “कल्चरल हेरिटेज, हिस्ट्री, और लेगसी” शब्द की जगह “दुखी हुए जीवन, दर्द, बेरोजगारी और महंगाई”, और ‘मॉडर्निटी’ की जगह ‘अन्याय काल’ शब्द लगा दिये गए हैं. इसके अलावा, असल वीडियो में रणवीर सिंह कहते हैं कि हमें हमारी रूट्स और कल्चरल हेरिटेज कभी नहीं भूलनी चाहिए. वायरल वीडियो में इसे हटाकर “हमें हमारी विकास, हमारी न्याय को मांगना कभी नहीं भूलना चाहिए” कर दिया गया है. आखिर में, “विकास भी, विरासत भी” नारे की जगह रणवीर को “सोचो और वोट दो” बोलते हुए देखा जा सकता है.
हमें इस बारे में छपी कुछ मीडिया रिपोर्ट्स भी मिलीं. इनके मुताबिक रणवीर सिंह और कृति सेनन 14 अप्रैल 2024 को फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के फैशन शो में हिस्सा लेने के लिए वाराणसी गए थे. इस दौरान दोनों एक्टर्स ने मनीष मल्होत्रा के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किये और ‘एएनआई’ न्यूज एजेंसी से अपना अनुभव भी साझा किया था. वायरल वीडियो उसी बातचीत का है जिसे एडिट किया गया है.
जाहिर है, रणवीर सिंह ने पीएम मोदी की आलोचना नहीं की है. वायरल वीडियो एडिटेड है.