आपको याद होगा कि अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का एक लिफ्ट वाला डीपफेक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसे लेकर एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई थी. रश्मिका ने उस वक्त कहा था कि उन्हें न सिर्फ इसका दुख है बल्कि ये काफी डराने वाली बात है. और इतना बवाल होने के बाद अब उनका एक और डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें वो लाल रंग की बिकिनी पहने किसी झरने के नीचे खड़ी दिख रही हैं. साथ ही, इसमें रश्मिका की फिल्म 'पुष्पा' का 'सामी सामी' गाना भी बज रहा है.
इंस्टाग्राम और फेसबुक पर ये वीडियो काफी वायरल है.
जहां कुछ लोग इसे एडिटिंग का कमाल बता रहे हैं, वहीं कई लोग इसे असली समझ कर 'हॉट रश्मिका' जैसे कमेंट कर रहे हैं.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो फर्जी है. इसे डीपफेक तकनीक के जरिये बनाया गया है. असली वीडियो में कोलंबिया की मॉडल डैनियला विलारीयल को लाल बिकिनी पहने देखा जा सकता है. उनके चेहरे के ऊपर रश्मिका का चेहरा लगा दिया गया है.
क्या है असली वीडियो की कहानी?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने से हमें पता लगा कि इसे डैनियला विलारीयल नामक कोलंबिया की मॉडल के इंस्टाग्राम अकाउंट से 19 अप्रैल को शेयर किया गया था. इसमें 'सामी सामी' नहीं, बल्कि कोई और गाना बज रहा है. असली वीडियो आप नीचे देख सकते हैं.
वायरल वीडियो में ही हैं इसके नकली होने के सुराग
डीपफेक के वीडियो सामने से तो सही दिखते हैं, लेकिन अक्सर साइड प्रोफाइल में उनकी पोल खुलने लगती है, यानी जब इनमें व्यक्ति का चेहरा दाईं या बाईं तरफ से दिखता है तो उसमें अक्सर गड़बड़ियां झलकने लगती हैं. इस मामले में भी कुछ ऐसा ही दिखता है.
अगर आप इस वीडियो को गौर से देखें तो कई जगहों पर इस बात के सबूत मिलते हैं कि वीडियो से छेड़छाड़ की गई है. यहां हम आपको ऐसी चार चीजों के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप गौर से देखने पर खुद समझ सकते हैं.
पहला, इसमें रश्मिका ने गले में जो चेन पहन रखी है, वो कई जगहों पर गायब हो जाती है, जैसे कि वो स्किन में ही मिल गई हो. दूसरा, उनकी एक आंख बंद तो दूसरी खुली नजर आ रही है. तीसरा, वीडियो में एक जगह उनका बाकी चेहरा तो साफ दिख रहा है लेकिन उनकी एक आंख अजीब तरह से धुंधली हो गई है. चौथा, उनकी नाक और होठों के बीच का हिस्सा अजीब-सा नजर आ रहा है.
डीपफेक पकड़ने के टूल भी करते हैं फर्जी होने की पुष्टि
हमने इस वीडियो की कुछ ऐसे टूल्स की मदद से जांच की, जो डीपफेक तस्वीरों-वीडियो का पता लगाते हैं. 'हाइव मॉडरेशन टूल' ने इसे 95.1 प्रतिशत 'एआई जेनरेटेड' बताया. वहीं, आईआईटी जोधपुर द्वारा बनाए गए 'डीपफेक डिटेक्शन' टूल इतिसार ने भी इसे फर्जी बताते हुए इसमें 'फेस स्वॉप' तकनीक का इस्तेमाल किए जाने की बात कही. 'फेस स्वॉप' एक ऐसी तकनीक है जिसकी मदद से एडिटिंग के जरिये किसी फोटो या वीडियो में दिख रहे एक व्यक्ति का चेहरा किसी दूसरे व्यक्ति के चेहरे से बदला जा सकता है.
रश्मिका के पिछले डीपफेक के मामले में गिरफ्तार हुआ था आंध्र प्रदेश का युवक
इससे पहले जब नवंबर, 2023 में रश्मिका का डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था, तब इसे लेकर काफी बवाल हुआ था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसके बाद डीपफेक तकनीक के दुरुपयोग को लेकर चिंता जताई थी. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने आंध्र प्रदेश के एक युवक ईमानी नवीन को गिरफ्तार किया था. साफ है, एक विदेशी मॉडल का बिकिनी पहने हुए वीडियो एडिट करके उसे रश्मिका मंदाना का बताया जा रहा है.