ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलीकॉप्टर क्रैश का बताकर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में ऊपर से नीचे आते एक हेलीकॉप्टर को देखा जा सकता है. लेकिन जमीन पर लैंडिंग के दौरान यह हेलीकॉप्टर क्रैश हो जाता है और इसमें आग लग जाती है.
वीडियो के साथ यूजर्स लिख रहे हैं कि यह तब का वीडियो है जब ईरान के राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ.
इंस्टाग्राम पर तमाम लोग इस वीडियो को शेयर कर चुके हैं. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
बीते रविवार को ईरान के राष्ट्रपति और विदेश मंत्री सहित नौ लोगों की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई थी. हादसा तब हुआ जब ये हेलीकॉप्टर अजरबैजान से लौट रहा था. हादसे का एक कारण खराब मौसम बताया जा रहा है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो ईरानी राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर क्रैश का नहीं है. यह 2014 में रूस में हुए एक एयर शो का वीडियो है.
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें military.com नाम की वेबसाइट पर 8 सितंबर 2014 की एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में वायरल वीडियो मौजूद है.
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि यह हेलीकॉप्टर क्रैश रूस के गेलेंदजिक में एक एयर शो के दौरान हुआ था. इस हेलीकॉप्टर का नाम 'Mil Mi-8' था. घटना में दो क्रू मेंबर मारे गए थे और एक बुरी तरह से घायल हुआ था. मामले पर उस समय और भी कई खबरें छपी थीं.
यही वीडियो गलत दावे के साथ 2022 में भी वायरल हुआ था. उस समय भी इंडिया टुडे ने इसकी सच्चाई बताई थी.
ईरान के राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर पूर्वी अजरबैजान के दूर दराज के पहाड़ी इलाके में क्रैश हुआ था. यह जगह वायरल वीडियो में दिख रही जगह से एकदम अलग है. जहां यह हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था वहां के वीडियो और तस्वीरें मीडिया में आई हैं. इन्हें नीचे देखा जा सकता है.
हमारी जांच में स्पष्ट हो जाता है कि वायरल वीडियो का ईरान के राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर हादसे से कोई संबंध नहीं है. यह लगभग 10 साल पुराना रूस का वीडियो है.