scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: तलाक के बाद सानिया मिर्जा मालदीव नहीं घूम रही हैं, इन तस्वीरों की सच्चाई कुछ और है

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि सानिया मिर्जा और परिणीति चोपड़ा की ये तस्वीरें मालदीव की नहीं बल्कि गोवा की हैं और वो भी नौ साल पुरानी.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
सानिया मिर्जा शोएब मलिक से तलाक के बाद परिणीति चोपड़ा के साथ मालदीव घूमने गई हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
सानिया मिर्जा और परिणीति चोपड़ा की ये तस्वीरें मालदीव की नहीं बल्कि गोवा की हैं, वो भी नौ साल पुरानी.

क्या शोएब मलिक से तलाक के बाद अब टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, बॉलीवुड एक्टर परिणीति चोपड़ा के साथ मालदीव घूम रही हैं? वो भी ऐसे समय जब भारत और मालदीव के बीच रिश्तों में तल्खी आ गयी है. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें शेयर करते हुए ये बात कही जा रही है. तस्वीर में ये दोनों किसी समंदर के किनारे दिख रही हैं.

एक फेसबुक यूजर ने इन दोनों की कुछ तस्वीरें साझा की हैं. 

इस पोस्ट के कमेंट्स में लोग सानिया और परिणीति से सवाल कर रहे हैं कि ऐसे माहौल में उन्होंने घूमने के लिए मालदीव ही क्यों चुना? 

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि सानिया मिर्जा और परिणीति चोपड़ा की ये तस्वीरें मालदीव की नहीं बल्कि गोवा की हैं, वो भी नौ साल पुरानी.

कैसे पता चली सच्चाई?

हमने इन 4 तस्वीरों में से एक का रिवर्स इमेज सर्च किया जिससे हमें इंडिया टुडे की 30 नवंबर 2015 की खबर मिली जिसमें सानिया-परिणीति की यही तस्वीरें थीं. इस खबर के मुताबिक सानिया मिर्जा और परिणीति चोपड़ा की ये तस्वीरें नवंबर 2015 की हैं जब दोनों छुट्टियां मनाने गोवा गयीं थीं. हमें दोनों के इस गोवा वैकैशन से जुड़ी और भी खबरें  मिलीं.

Advertisement

खुद परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर 29 नवंबर 2015 को यही फोटो पोस्ट की थी.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @parineetichopra

वहीं सानिया मिर्जा ने 16 फरवरी 2016 को वायरल पोस्ट में दिखाई गई तस्वीरों में से एक तस्वीर शेयर की थी और इसे ‘थ्रोबैक’ तस्वीर कहा था.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sania Mirza (@mirzasaniar)

वायरल पोस्ट में 3 तस्वीरें परिणीति और सानिया की हैं, जबकि एक तस्वीर में परिणीति अकेले बैठी हैं. हमें ये तस्वीर परिणीति के एक्स अकाउंट पर मिली जो उन्होंने 9 जून 2022 को शेयर की थी यानि ये फोटो भी पुरानी है.

दरअसल 4 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लक्षद्वीप गए थे. पीएम मोदी ने लक्षद्वीप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लोगों से यहाँ आने की अपील भी की थी. इस बीच मालदीव के मंत्रियों ने पीएम मोदी पर आपत्तिजनक बयान दिए थे, जिसके बाद लक्षद्वीप बनाम मालदीव की बहस ने तूल पकड़ लिया था. भारत की जनता ने सोशल मीडिया पर मालदीव को बॉयकॉट करने की भी मांग की थी. इस बीच कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने भी मालदीव के बजाए लक्षद्वीप जाने की अपील की.

साफ है कि परिणीति चोपड़ा और सानिया मिर्जा की गोवा की इन पुरानी तस्वीरों को मालदीव विवाद के साथ जोड़ कर शेयर किया जा रहा है.

(रिपोर्ट: सत्यम तिवारी)
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement