scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: सत्यपाल मलिक के नाम पर बने फर्जी ट्विटर अकाउंट के झांसे में आए लोग

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि '@SatyapalMalik_1' सत्यपाल मलिक के नाम पर बना एक फर्जी ट्विटर अकाउंट है. उनका असली ट्विटर अकाउंट '@SatyapalMalik6' है. 

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का असली ट्वीट है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये ट्वीट सत्यपाल मलिक के नाम पर बने एक फर्जी ट्विटर अकाउंट से किया गया था. उनका असली ट्विटर अकाउंट '@SatyapalMalik6' है.

क्या जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने अब ट्विटर के जरिये पीएम मोदी को घेरना शुरू कर दिया है? कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का यही मानना है.

Advertisement

मलिक ने 2019 में पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के लिए मोदी सरकार की लापरवाही को जिम्मेदार बताया. इस बयान के बाद से वो लगातार चर्चा में बने हुए हैं. अब, उनके नाम पर किए गए एक कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

इसमें लिखा है, "आख़िरकार PM मोदी जी से रहा न गया. मैने देश के सामने उनकी कलई खोल दी. अब CBI ने मुझे बुलाया है. ये तो होना ही था. एक चीज और होगी...'मीडिया' अब भी चुप रहेगा, लिखकर रख लीजिए. ना मैं रुकूंगा. ना मैं झुकूंगा. देश का किसान और जवान मेरे साथ है." 


स्क्रीनशॉट को देखकर पता लगता है कि ये ट्वीट '@SatyapalMalik_1' नाम के ट्विटर अकाउंट से किया गया है. इस अकाउंट के 'बायो सेक्शन' में लिखा है 'पूर्व राज्यपाल जम्मू कश्मीर मेघालय गोवा बिहार'. अकाउंट से लगातार प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार के खिलाफ ट्वीट किए जा रहे हैं. इस ट्विटर अकाउंट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.  

Advertisement


बहुत सारे लोग इसे सत्यपाल मलिक का असली ट्विटर अकाउंट समझ रहे हैं. ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. 

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि '@SatyapalMalik_1' सत्यपाल मलिक के नाम पर बना एक फर्जी ट्विटर अकाउंट है. उनका असली ट्विटर अकाउंट '@SatyapalMalik6' है. 

कैसे पता लगाई सच्चाई?   

'@SatyapalMalik_1' ट्विटर अकाउंट पर कमेंट करते हुए कई लोग लिख रहे हैं कि ये अकाउंट फर्जी है.


ये ट्विटर अकाउंट मार्च 2023 में ही बनाया गया है. जब कोई शख्स अचानक चर्चा में आ जाता है, तो कई बार लोग फॉलोवर्स की संख्या बढ़ाने के मकसद से उसके नाम से ट्विटर अकाउंट बना लेते हैं. बाद में मकसद पूरा होने पर अकाउंट का नाम बदल देते हैं. 

इस ट्विटर अकाउंट के बारे में और जानकारी पाने के लिए हमने वायरल ट्वीट का स्क्रीनशॉट सत्यपाल मलिक के प्राइवेट सेक्रेट्री के. एस. राणा को भेजा. उन्होंने हमें बताया कि न तो मलिक ने इस तरह का कोई ट्वीट किया है और न ही ये ट्विटर अकाउंट उनका है. उन्होंने कहा, "सत्यपाल मलिक का सिर्फ एक ही ट्विटर अकाउंट है- '@SatyapalMalik6'. उनके नाम पर कई फर्जी अकाउंट बने होने की हमें जानकारी है और हमने इसकी शिकायत भी की है."

ट्विटर अकाउंट '@SatyapalMalik6' पर हमें एक ऐसा ट्वीट मिला जिसमें सत्यपाल खुद लोगों से अपील कर रहे हैं कि वो उनके नाम पर बने फर्जी अकाउंट्स के झांसे में न आएं. इसमें वो कहते हैं, "कोई आदमी मेरे नाम से फेक अकाउंट चला रहा है. और उसमें न मेरी भाषा होती है, न मैं जिस तरह बोलता हूं वो होती है. फिजूल की बातें वो ट्वीट कर रहा है."

Advertisement


सीबीआई के नोटिस पर क्या बोले सत्यपाल?   

हाल ही में सत्यपाल मलिक को सीबीआई ने एक नोटिस दिया. ये नोटिस उन्हें जम्मू-कश्मीर में हुए कथित रिलायंस इंश्योरेंस घोटाले को लेकर पूछताछ करने के लिए दिया गया था.

इस नोटिस के बारे में सत्यपाल से जब मीडिया ने सवाल पूछा तो वो बोले, "मैंने शिकायत की थी कि इन-इन चीजों में करप्शन है. तो उसपे उन्होंने कहा कि हमको कुछ क्लैरिफिकेशन करना है. दे आर कमिंग टु माई हाउस (वो मेरे घर आ रहे हैं). उन्होंने मुझे नहीं बुलाया."

इसी इंटरव्यू में आगे सत्यपाल ने कहा कि उनकी लड़ाई 2024 ( आम चुनाव ) तक जारी रहेगी. इस पर एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें लगता है कि 2024 चुनाव से पहले ये सरकार उन्हें गिरफ्तार करवा देगी? इस पर उन्होंने जवाब दिया, "ये गवर्नमेंट तो कुछ भी कर सकती है, मरवा भी सकती है, अरेस्ट भी कर सकती है. बट आई एम नॉट बॉदर्ड, आई एम रेडी टु फाइट (पर मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, मैं लड़ने के लिए तैयार हूं)."

कुल मिलाकर बात साफ है, सत्यपाल मलिक के नाम पर बने एक नकली ट्विटर अकाउंट से किए गए ट्वीट्स को लोग असली समझ रहे हैं. 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement