
फिल्म 'थ्री ईडियट्स' का वो सीन तो आपको याद ही होगा जिसमें शरमन जोशी, अपने दोस्तों यानी आमिर खान और आर. माधवन को अपने घर ले जाते हैं. उनकी मां तीनों को खाना खिलाते वक्त जानबूझकर सुनाती हैं कि पनीर और भिंडी बहुत महंगे हो गए हैं.
इसके बाद वो बेलन से पास ही लेटे राजू के बीमार पिता के शरीर पर खुजली करती हैं और उसी बेलन से दोबारा रोटा बेलने लगती हैं. कैमरा बेलन पर जूम होता है तो कुछ बाल नजर आते हैं. ये देखकर माधवन-आमिर को उल्टी आने लगती है. इस सीन को लेकर मीडिया में काफी चर्चा हुई थी.
अब अगर आपसे कोई कहे कि 'थ्री ईडियट्स' में शरमन जोशी की गरीब मां का किरदार रियालिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' की जज विनीता सिंह ने निभाया था, तो क्या आप यकीन करेंगे? दरअसल कई सोशल मीडिया यूजर्स ऐसा कह रहे हैं. बहुत सारे लोग उनकी बात पर यकीन भी कर रहे हैं.
एक फेसबुक यूजर ने 'थ्री ईडियट्स' की गरीब मां और विनीता झा की तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया. इसके साथ लिखा है, "शुगर कॉस्मेटिक्स की सीईओ विनीता सिंह ने बिना किसी झिझक के, बिना लज्जित हुए फिल्म 'थ्री ईडियट्स' में गरीब मां का किरदार निभाया."
इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि फिल्म 'थ्री ईडियट्स' में शरमन जोशी की मां का किरदार विनीता सिंह ने नहीं बल्कि अभिनेत्री अमरदीप झा ने निभाया था.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
फिल्मों का लेखाजोखा रखने वाली वेबसाइट 'आईएमडीबी' में फिल्म 'थ्री ईडियट्स' में एक्टिंग करने वाले सभी कलाकारों की लिस्ट दी गई है. इसमें साफ तौर पर लिखा है कि राजू रस्तोगी बने शरमन जोशी की मां मिसेज रस्तोगी का किरदार एक्टर अमरदीप झा ने निभाया था.
मिसेज रस्तोगी के इस किरदार का जिक्र कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी है. सभी जगह यही लिखा है कि ये किरदार अमरदीप झा ने निभाया था.
अमरदीप झा, 'देवदास' और 'पीके' जैसी फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी हैं.
विनीता सिंह ने की थी इस सीन की एक्टिंग
विनीता सिंह बिजनेस रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' के दूसरे सीजन के जजों में से एक हैं. पिछले साल भी सोशल मीडिया पर ऐसे कई पोस्ट वायरल हुए थे जिनमें उनके 'थ्री ईडियट्स' की मिसेज रस्तोगी का किरदार निभाने की बात की गई थी. उस वक्त विनीता सिंह ने 'थ्री ईडियट्स' के खाना खिलाने वाले दृश्य की एक्टिंग करते हुए एक वीडियो बनाया था और उसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. साथ ही लिखा था, "ऑल इज नॉट वेल, फोटोशॉप बंद करें".
बात साफ है, फिल्म 'थ्री ईडियट्स' में शरमन जोशी की मां का किरदार अमरदीप झा ने निभाया था, न कि शुगर कॉस्मेटिक्स की सीईओ विनीता सिंह ने.