scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: "योगी फोन पर बात करते हैं लेकिन अखिलेश नहीं", शिवपाल का ये बयान पुराना है, अभी का नहीं

तकरीबन पांच साल की नाराजगी के बाद मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल यादव और अखिलेश यादव एक होते दिख रहे हैं. यूपी चुनाव के लिए शिवपाल की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन हुआ है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल ने कहा है कि योगी आदित्यनाथ तो उनसे फोन पर बात कर लेते हैं लेकिन उनके भतीजे अखिलेश न फोन पर आते हैं और न समय देते हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो अभी का नहीं बल्कि अगस्त 2021 का है. उस समय शिवपाल यादव की पार्टी का सपा से गठबंधन नहीं हुआ था और अखिलेश यादव के अपने चाचा से रिश्ते सामान्य नहीं थे.

तकरीबन पांच साल की नाराजगी के बाद मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल यादव और अखिलेश यादव एक होते दिख रहे हैं. यूपी चुनाव के लिए शिवपाल की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन हुआ है.

Advertisement

लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि शिवपाल यादव ने अखिलेश पर निशाना साधा है. दावे के मुताबिक, शिवपाल ने कहा है कि सीएम योगी तो उनसे फोन पर बात कर लेते हैं लेकिन उनके भतीजे अखिलेश न फोन पर आते हैं और न समय देते हैं.

वीडियो "एबीपी न्यूज" के किसी सम्मेलन का है जिसमें मंच से शिवपाल यादव को ये बयान देते सुना जा सकता है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है "चाचा शिवपाल का ABP न्यूज पर छलका दर्द, अखिलेश फोन पर भी बात करना नहीं चाहता और योगी जी एक बार में ही फोन पर बात कर लेते हैं."

फेसबुक  और ट्विटर पर वीडियो को इस तरह से पेश किया जा रहा है जैसे शिवपाल ने ये बयान हाल-फिलहाल में दिया हो.

Advertisement

गठबंधन से पहले का है वीडियो

हमारी जांच में सामने आया कि ये वीडियो अभी का नहीं बल्कि अगस्त 2021 का है. उस समय शिवपाल यादव की पार्टी का सपा से गठबंधन नहीं हुआ था और अखिलेश यादव के अपने चाचा से रिश्ते सामान्य नहीं थे.  

खोजने पर हमें "एबीपी न्यूज" के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला जिसमें वायरल वीडियो वाला हिस्सा 17 मिनट 46 सेकंड बाद देखा जा सकता है. ये वीडियो पिछले साल 27 अगस्त को अपलोड किया गया था. शिवपाल यादव ने ये बयान "एबीपी न्यूज" के शिखर सम्मेलन में दिया था.
 

यहां बता दें कि सपा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन दिसंबर 2021 में हुआ था जब अखिलेश यादव की अपने चाचा के साथ एक फोटो सामने आई थी. साफ है कि वायरल वीडियो इससे पहले का है जब दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं था.

गौरतलब है कि साल 2016 के अंत‌ यानी यूपी चुनाव 2017 से ठीक पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल यादव के बीच तनातनी हो गई थी. उस समय यूपी सपा का अध्यक्ष रहते हुए शिवपाल यादव ने कुछ फैसले लिए थे जिनसे अखिलेश नाराज हो गए थे. यह मतभेद इतना बढ़ गया था कि एक सार्वजनिक बैठक में मुलायम के सामने अखिलेश और शिवपाल के बीच धक्का-मुक्की तक हो गई थी. इस कलह के बाद शिवपाल यादव ने सपा छोड़कर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) बना ली थी.

Advertisement

हालांकि, अब सालों की खींचतान के बाद अखिलेश और शिवपाल एकजुट नजर आ रहे हैं. हाल ही में यूपी बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने इशारा किया था कि शिवपाल यादव बीजेपी में आ सकते हैं. इसका शिवपाल ने खंडन करते हुए कहा है कि उनके बीजेपी में शामिल होने वाले दावे में कोई सच्चाई नहीं है. अपने ट्वीट में शिवपाल ने लिखा है कि वो सपा से हुए गठबंधन के साथ हैं और प्रदेश की बीजेपी सरकार को चुनाव में पराजित करेंगे.

यहां निष्कर्ष यह निकलता है कि शिवपाल यादव ने अखिलेश को लेकर यह बयान सचमुच दिया था लेकिन अभी नहीं, लगभग 5 महीने पहले. हाल-फिलहाल में तो चाचा-भतीजे के रिश्ते सुधरते हुए दिख रहे हैं.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement