ऐसी संभावना है कि आने वाले एक-दो दिन में बीजेपी राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर देगी. लेकिन क्या इससे पहले राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने पीएम मोदी से मुलाकात की है? सोशल मीडिया पर दोनों की एक तस्वीर के जरिए कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है. साथ ही, कुछ लोग कह रहे हैं कि इस मुलाकात के बाद राजे का सीएम पद के लिए नाम लगभग फाइनल हो चुका है. वायरल फोटो में वसुंधरा राजे को पीएम मोदी के साथ बैठे देखा जा सकता है.
राजस्थान में सीएम पद के नाम को लेकर मची हलचल के बीच यह फोटो फेसबुक और ट्विटर पर काफी वायरल हो रही है.
आज तक फैक्ट चेक ने पाया कि वसुंधरा और मोदी की यह फोटो अभी की नहीं बल्कि जनवरी 2018 की है. हाल-फिलहाल में दोनों की मुलाकात की कोई खबर नहीं आई है.
कैसे पता की सच्चाई?
वायरल फोटो को रिवर्स सर्च करने पर हमें यह “द पिंक सिटी पोस्ट' नाम की एक वेबसाइट पर मिली. वेबसाइट ने इस तस्वीर के साथ 6 जनवरी, 2018 को एक खबर छापी थी.
खबर में बताया गया है कि वसुंधरा राजे और पीएम मोदी की यह मीटिंग 6 जनवरी, 2018 को दिल्ली में हुई थी. उसे समय राजे, राजस्थान की मुख्यमंत्री के तौर पर पीएम से मिली थीं. इस दौरान उन्होंने मोदी को बाड़मेर ऑयल रिफायनरी की आधारशिला रखने के लिए भी आमंत्रित किया था. इसी मीटिंग की एक अन्य तस्वीर राजे ने खुद भी ट्वीट की थी.
उसी समय पीएमओ के फेसबुक पेज से भी वायरल तस्वीर को शेयर किया गया था. यहां यह बात स्पष्ट हो जाती है कि यह फोटो लगभग छह साल पुरानी है. सर्च करने पर हमें ऐसी कोई हालिया खबर नहीं मिली जिसमें राजे और मोदी की हालिया मुलाकात का जिक्र हो. हालांकि, 7 दिसंबर को राजे, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में जरूर मिली थीं. इसे लेकर कई खबरें भी छपी हैं.
राजस्थान सीएम पद की रेस में वसुंधरा राजे का नाम भी चल रहा है. लेकिन आखिरकार मुख्यमंत्री कौन बनेगा, यह बीजेपी के आधिकारिक ऐलान के बाद ही पता चल पाएगा.