scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: गुजरात में आयोजित BJP की रैली में खाली पड़ी रही कुर्सियां? इस तस्वीर की हकीकत कुछ और ही है

सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि गुजरात के वडोदरा के उत्तमनगर इलाके में हुई बीजेपी की रैली में ज्यादातर कुर्सियां खाली पड़ी रहीं. गुजरात चुनाव से पहले इस बड़े दावे के बाद आजतक की फैक्ट चेक टीम ने दावे की पड़ताल शुरू की तो सच्चाई कुछ और ही सामने आई.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वडोदरा, गुजरात के उत्तमनगर इलाके में हुई बीजेपी की रैली में ज्यादातर कुर्सियां खाली पड़ी रहीं.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
गुजरात के भावनगर शहर में बीजेपी नेता की मौजूदगी में हुए इस कार्यक्रम में भारी भीड़ मौजूद थी.

गुजरात विधानसभा चुनावों में अब बस चंद ही दिन बचे हैं. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सियासी मैदान में उतर चुके हैं. गुजरात में तीन दिन के दौरे में 16 रैलियां करने के बाद पीएम मोदी करीब 35 और रैलियां करने की तैयारी में हैं. वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी गुजरात में धुआंधार रैलियां करने में जुटी हैं.

Advertisement

इस सियासी गहमा-गहमी के बीच कुछ लोग गुजरात में हुई बीजेपी की रैली की एक कथित तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं जिसमें लगभग सारी कुर्सियां खाली दिखाई दे रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए ऐसा कहा जा रहा है कि गुजरात की जनता बीजेपी से नाखुश है.

ये तस्वीर किसी रिहायशी इलाके की लग रही है जहां एक स्टेज सजा हुआ है. कई सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ये वडोदरा, गुजरात के उत्तम नगर में हुई बीजेपी की एक हालिया रैली की तस्वीर है जहां 50 लोग भी मौजूद नहीं थे.

आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान ने इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा, 'भाजपा ने कल उत्तमनगर में रैली की, 50 लोग भी सुनने नही आए. अब भाजपा वाले कहेंगे ये झूठ है. ये गुजरात की तस्वीर है, हमारी गुजरात की रैली में 50 लोग भी केंद्रीय मंत्रियों को सुनने नही आ रहे.'

Advertisement

अमेरिका

एक अन्य ट्विटर यूजर ने आम आदमी पार्टी की गुजरात में हुई एक रैली की तस्वीर के साथ वायरल तस्वीर की तुलना करते हुए लिखा, '@BJP4Gujarat : सभाओं में भी सन्नाटा @AAPGujarat : सड़कों पर भी जलवा.'

सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के जरिए बीजेपी पर निशाना साध रहे ऐसे कई पोस्ट्स का आर्काइव्ड वर्जन यहां, यहां, और यहां देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि खाली कुर्सियों वाली ये तस्वीर भ्रामक है. गुजरात में बीजेपी नेता की मौजूदगी में हुए इस कार्यक्रम में भारी भीड़ मौजूद थी.

एक और खास बात ये है कि ये बीजेपी की किसी रैली की नहीं बल्कि दो निजी संस्थाओं की तरफ से आयोजित कार्यक्रम की फोटो है.  

कैसे पता लगाई सच्चाई?

सबसे पहले हमने इस तस्वीर में स्टेज के ऊपर लगे बोर्ड पर गुजराती भाषा में लिखे शब्दों पर गौर किया. इनका अनुवाद करने पर हमें पता लगा कि इस पर 'कलिया बीड' और 'अंजनी' शब्द लिखे हुए हैं.  

कालिया बीड गुजरात के भावनगर शहर का एक इलाका है. कालिया बीड के साथ 'अंजनी' कीवर्ड सर्च करने पर हमें 'अंजनी बिल्डर' नाम का एक फेसबुक पेज मिला. यहां बताया गया है कि 'अंजनी बिल्डर' ने भावनगर शहर में कई अपार्टमेंट बनाए हैं. इस पेज पर मौजूद साल 2020 के एक पोस्ट में कालिया बीड में बनाए गए 'अंजनी सिटी' अपार्टमेंट का वीडियो शेयर किया गया है.

Advertisement

कीवर्ड सर्च की मदद से हमें यूट्यूब पर 'अंजनी सिटी' में आयोजित एक कार्यक्रम का वीडियो मिला. इस कार्यक्रम में दिखाई दे रही इमारतें, सफेद कुर्सियां और मंच की सजावट वायरल तस्वीर से काफी मिलती-जुलती है.

इसके बाद हमने भावनगर शहर के स्थानीय पत्रकार कश्यप अजवालिया से संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया कि 20 नवंबर को क्षत्रिय समाज की 'अंजनी युवा समिति' ने अंजनी सिटी अपार्टमेंट में एक कार्यक्रम आयोजित किया था. इसमें गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतू वघानी को बुलाया गया था और कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली थी.

अजवालिया ने हमें इस कार्यक्रम के दौरान ली गई कुछ तस्वीरें भेजीं. इन तस्वीरों में मंच पर लगा बोर्ड, गुब्बारों से की गई सजावट, सफेद कुर्सियां और आसपास की बिल्डिंग्स वायरल तस्वीर से पूरी तरह मेल खा रहे हैं. यहां सबसे अहम बात ये है कि कार्यक्रम के दौरान ली गई इन तस्वीरों में लोगों की भारी भीड़ देखी जा सकती है.

अमेरिका

इन तस्वीरों के अलावा कश्यप ने हमें इस कार्यक्रम का एक वीडियो भेजा. इसमें कार्यक्रम शुरू होने से कुछ देर पहले का नजारा देखा जा सकता है. इसमें वायरल तस्वीर की तरह ही काफी कुर्सियां खाली दिखाई दे रही हैं.

जानकारी को और पुख्ता करने के लिए हमने 'अंजनी सिटी अपार्टमेंट' के मालिक कुलदीप सिंह से बात की. कुलदीप गुजरात के 'भारतीय जनता युवा मोर्चा' के सदस्य भी हैं. उन्होंने हमें बताया कि 'अंजनी' बिल्डर परिवार और कालिया बीड का 'क्षत्रिय युवा संगठन' हर साल दिवाली के बाद ये कार्यक्रम करता है जिसे 'स्नेह मिलन' का नाम दिया गया है. हर साल की तरह इस साल भी ये कार्यक्रम शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में आयोजित किया गया था. उनका कहना है कि इस कार्यक्रम में करीब 4000 लोग आए थे. उन्होंने हमें इस कार्यक्रम की कुछ और तस्वीरें और वीडियो भेजे जिनमें अच्छी खासी भीड़ देखी जा सकती है.

Advertisement

हमने कालिया बीड के 'क्षत्रिय युवा संगठन' के अध्यक्ष लखदीर सिंह जडेजा से भी बात की. उन्होंने भी इस बात की पुष्टि की कि कालिया बीड में करीब पांच साल से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें इस साल भी लोगों ने भारी संख्या में हिस्सा लिया था. कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री जीतू वघानी का ढोल-ताशों के साथ स्वागत किया गया था, उन्होंने मंच पर भाषण दिया और सभी लोगों ने बाद में मिलकर खाना खाया था.

वायरल तस्वीर इस कार्यक्रम के दौरान किस समय ली गई, ये बात हम पक्के तौर पर नहीं कह सकते. लेकिन इतना तय है कि गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतू वघानी की मौजूदगी में किए गए इस कार्यक्रम के दौरान लोग बड़ी संख्या में आए थे.

(रिपोर्ट: संजना सक्सेना)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement