scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: कोलंबिया में युवती पर हुए जानलेवा हमले की घटना को बताया जा रहा मध्य प्रदेश में हुआ 'लव जिहाद'  

सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में एक मुस्लिम लड़के ने एक हिंदू लड़की को अपने प्यार के जाल में फंसाकर उसका बलात्कार किया और बाद में उसे घायल कर छोड़ दिया. आजतक की फैक्ट चेक टीम ने दावे की पड़ताल शुरू की तो सच्चाई कुछ और ही सामने आई.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो मध्य प्रदेश का है जहां एक मुस्लिम लड़के ने एक हिंदू लड़की का बलात्कार करने के बाद उसे घायल कर दिया.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो कोलंबिया का है जहां एक युवक ने कोर्ट में अपनी पूर्व पार्टनर पर हमला कर दिया था.

खून से लथपथ जमीन पर पड़ी एक लड़की का दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. ऐसा कहा जा रहा है कि ये एक हिंदू लड़की है, जिसे एक मुस्लिम लड़के ने अपने जाल में फंसाकर उसका बलात्कार किया और इसके बाद घायल करके छोड़ दिया. ये घटना मध्य प्रदेश की बताई जा रही है.

Advertisement

वीडियो शुरू होते ही एक लड़का पीठ के बल जमीन पर लेटा दिखाई देता है. उसके हाथ पीछे की तरफ बंधे हुए हैं और उसके ऊपर एक शख्स अपना पैर रखकर खड़ा है. इसके बाद एक दूसरा कमरा दिखाई देता है, जहां एक लड़की जमीन पर बेसुध पड़ी है. काले रंग की ड्रेस पहने हुए इस लड़की के शरीर पर और उसके इर्द-गिर्द खून ही खून नजर आ रहा है. किसी महिला के तेज आवाज में रोने की आवाज आ रही है. कुछ देर बाद घायल लड़की को एक स्ट्रेचर पर लिटाकर बाहर लाया जाता है. उसे बाहर लाते समय किसी की आवाज आती है, 'आ जाओ, आ जाओ, बाहर आओ'.

वीडियो के अंत में एक फोटो खुलती है जिसमें एक लड़का काली टी-शर्ट पहनकर खड़ा है. इसके साथ ही, 'दैनिक जागरण' की किसी खबर का एक हिस्सा दिखाई देता है, जिसकी हेडलाइन है, "Jabalpur Murder Case: प्यार में ठगे जाने पर प्रेमी ने काटा प्रेमिका का गला, मेखला रिसॉर्ट में हत्या का मामला".

Advertisement

एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "मेरा अब्दुल वैसा नही है. मैंने उसके नाम का टैटू भी करवाया है. मैं मुस्लिम बनने को भी तैयार हूं. उसी ने उसका रेप कर काट दिया ताजा मामला MP".

इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो भारत का नहीं बल्कि कोलंबिया का है. वहां के Barranquilla शहर में जब Jesus Salvador Tovar Garcia नाम के एक शख्स की पूर्व पार्टनर Milena Patricia Altamar Ojeda ने उसके साथ रहने से इनकार किया, तो उसने उसे चाकू से कई वार करके घायल कर दिया.

कैसे पता लगाई सच्चाई?  

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर ये हमें स्पैनिश न्यूज वेबसाइट 'tubarco.news' की 15 नवंबर की रिपोर्ट में मिला. इसमें बताया गया है कि ये घटना 15 नवंबर को Barranquilla, कोलंबिया के La Paz इलाके में हुई थी.

हमें वायरल वीडियो कुछ स्पैनिश न्यूज वेबसाइट्स के फेसबुक पेज पर मिला. साफ पता लग रहा है कि इसे एडिट करके इसमें औरत के रोने का ऑडियो और 'आ जाओ, आ जाओ, बाहर आओ' अलग से जोड़ा गया है ताकि ऐसा लगे कि ये भारत में हुई किसी घटना का वीडियो है.

इसी घटना से जुड़ी 'eluniversal' की रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो में जो घायल महिला दिख रही है, वह 33 वर्षीया स्टाइलिस्ट Milena Patricia Altamar Ojeda थी और जिस व्यक्ति ने हमला किया, वो Milena का 27 वर्षीय पूर्व पार्टनर था. Jesus पहले भी Milena पर हमला कर चुका था.

Advertisement

15 नवंबर को कोर्ट में उनके बीच सुलह की कोशिश चल रही थी. Milena ने कहा कि वो Jesus के साथ नहीं रहना चाहती हैं. इसके बाद ये तय हुआ था कि Milena को स्थायी सुरक्षा दी जाएगी.

Barranquilla Metropolitan Police के कमांडर Jorge Urquijo के मुताबिक, Jesus को ये निर्णय पसंद नहीं आया. उसने मौका मिलते ही Milena पर चाकू से ताबड़तोड़ सात वार किए जिससे वो बुरी तरह घायल हो गईं. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

'दैनिक जागरण' वाले स्क्रीनशॉट की क्या कहानी है?

हमने वायरल वीडियो में दिख रहे 'दैनिक जागरण' की खबर के स्क्रीनशॉट की हेडलाइन "Jabalpur Murder Case: प्यार में ठगे जाने पर प्रेमी ने काटा प्रेमिका का गला, मेखला रिसॉर्ट में हत्या का मामला" को खोजा. हमें 11 नवंबर की एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट जबलपुर की एक घटना से संबंधित है जिसमें एक युवक ने धारदार हथियार से अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या करके उसका वीडियो अपलोड किया था और कहा था, 'बेवफाई नहीं करने का'. इस मामले में हत्या करने वाले युवक की पहचान नासिक, महाराष्ट्र के हेमंत भदाणे  के रूप में हुई थी.  

बात साफ है कि जबलपुर में हुई एक हत्या की खबर को कोलंबिया में हुई एक अलग घटना से जोड़कर सांप्रदायिक एंगल के साथ पेश किया जा रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement