scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: सुरेश चव्हाणके की पत्नी के मुस्लिम संग फरार होने की बात है बेबुनियाद, ये स्क्रीनशॉट भी नकली है

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि सुरेश चव्हाणके की पत्नी के किसी मुस्लिम युवक के साथ भागने की बात पूरी तरह झूठ है. 'आजतक' ने भी इस तरह की कोई खबर नहीं दिखाई है. 

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
'लव जिहाद' के खिलाफ अभियान चलाने वाले सुदर्शन न्यूज के एडिटर-इन-चीफ सुरेश चव्हाणके की पत्नी एक मुस्लिम युवक संग फरार हो गई हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
सुरेश चव्हाणके की पत्नी के किसी मुस्लिम युवक संग फरार होने की बात पूरी तरह झूठ है. ये स्क्रीनशॉट भी फर्जी है.

सोशल मीडिया पर कुछ लोग 'आजतक' के लोगो वाला एक फर्जी स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कह रहे हैं कि 'लव जिहाद' के खिलाफ अभियान चलाने वाले सुदर्शन न्यूज के एडिटर-इन-चीफ सुरेश चव्हाणके की पत्नी एक मुस्लिम युवक संग फरार हो गई हैं.

Advertisement

इस स्क्रीनशॉट में सुरेश और उनकी पत्नी की तस्वीर लगी है. साथ ही, “ब्रेकिंग न्यूज” के साथ लिखा है, “सुरेश चव्हाणके की पत्नी मुस्लिम युवक संग फरार, सुरेश ने जताई लव जिहाद की आशंका.” वहीं, नीचे लिखा है, “सुदर्शन चैनल के मालिक हैं सुरेश चव्हानके, नोएडा पुलिस थाने में दर्ज कराई एफआईआर” और “लव जिहाद के खिलाफ हल्लाबोल करने वाले सुरेश चव्हाणके की पत्नी मुस्लिम युवक संग फरार”.   

एक फेसबुक यूजर ने इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए लिखा, "अल्लाह हु अकबर देखो अल्लाह की लाठी मे आवाज़ नाही होती.." 


इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि सुरेश चव्हाणके की पत्नी के किसी मुस्लिम युवक के साथ भागने की बात पूरी तरह झूठ है. 'आजतक' ने भी इस तरह की कोई खबर नहीं दिखाई है. 

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई? 

वायरल स्क्रीनशॉट को रिवर्स सर्च करने पर हमें यूट्यब पर एक ब्रेकिंग न्यूज का टेम्पलेट मिला. ये वायरल स्क्रीनशॉट से काफी मिलता है.

इस तरह के टेम्पलेट  इंटरनेट पर आसानी से उपलब्ध हैं और कोई भी इन्हें एडिट करके इनके जरिये अपने मनमाफिक खबर दिखा सकता है. इन पर किसी भी चैनल का लोगो लगा सकता है. किसी विश्वसनीय चैनल का लोगो लगा होने की वजह से कई बार लोग इन पर यकीन भी कर लेते हैं. 


ब्रेकिंग न्यूज के जिस टेम्पलेट को एडिट करके सुरेश चव्हाणके वाला स्क्रीनशॉट तैयार किया गया है, उसे पहले भी कई बार लोग दूसरी खबरें दिखाने के लिए इस्तेमाल कर चुके हैं. 


वायरल स्क्रीनशॉट में सुरेश चव्हाणके और उनकी पत्नी की जो फोटो लगी है, वो रिवर्स सर्च करने पर हमें सुरेश के 2020 के एक फेसबुक पोस्ट में मिली. यहां इस फोटो के साथ लिखा है, “आज हमारे विवाह की वर्षगांठ है.. माया सहजीवन में संपूर्ण समर्थन और सक्रिय सहभागिता से मेरे राष्ट्र-धर्म के कार्य में पहली सहचारिणी रहती हैं. आप बड़ों का आशीर्वाद और छोटों की शुभकामनाओं के लिए सहृदय धन्यवाद.”

एक और अहम बात ये है कि वायरल स्क्रीनशॉट में जो फॉन्ट इस्तेमाल किया गया है, वो 'आजतक' के असली फॉन्ट से बिल्कुल भी मेल नहीं खाता है. 'आजतक' की खबरों का असली फॉन्ट नीचे लगे वीडियो में देखा जा सकता है. 

Advertisement


सुरेश चव्हाणके अक्सर अपने चैनल के जरिये लव जिहाद के खिलाफ मुहिम चलाते रहते हैं. हमने इस बारे में जानकारी के लिए उनसे संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया कि उनकी पत्नी के किसी मुस्लिम युवक संग फरार होने की बात पूरी तरह झूठ है. उन्होंने कहा, "कुछ लोग जानबूझकर मेरे खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने मेरी पत्नी को भी नहीं बख्शा. मैं इस स्क्रीनशॉट को शेयर करने वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर रहा हूं." 

सुरेश और उनकी पत्नी माया दोनों ने ट्विटर के जरिये वायरल स्क्रीनशॉट का खंडन किया है. 


इससे पहले भी कई बार 'आजतक' के नाम पर फर्जी स्क्रीनशॉट शेयर करके गलत खबरें फैलाई जा चुकी हैं. साल 2020 में कोरोना महामारी के दौरान 'आजतक' के लोगो वाला स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कुछ लोगों ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक हफ्ते के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद करने की घोषणा की है.

इसी तरह, एक अन्य स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा गया था कि तुलसी पीने से कोरोना वायरस का असर नहीं होता है. उस वक्त भी हमने इनकी सच्चाई बताई थी. इन दावों का फैक्ट चेक यहां और यहां पढ़ा जा सकता है. 

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement