scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: टी राजा सिंह ने नहीं दिया चुनाव जीतने के बाद ये आपत्तिजनक भाषण, पुराना वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर गोशामहल (तेलंगाना) से भाजपा विधायक टी राजा सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि राजा सिंह ने यह भाषण चुनाव जीतने के बाद दिया. जब हमने वीडियो की पड़ताल की तो हकीकत कुछ और निकली.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
तेलंगाना से बीजेपी विधायक टी राजा ने चुनाव जीतने के बाद ये आपत्तिजनक भाषण दिया.
Social media users
सच्चाई
इस वीडियो का हाल ही में हुए विधान सभा चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है. ये मार्च 2023 का वीडियो है.

तेलंगाना के गोशामहल सीट से बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने इस बार जीत की हैट्रिक लगा दी है. राजा अक्सर अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं. इसी के मद्देनजर अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राजा को विशाल जनसभा में भाषण के दौरान भद्दी गालियों का इस्तेमाल करते सुना जा सकता है. 

Advertisement

कहा ये जा रहा है कि ये आपत्तिजनक भाषण उन्होंने अपनी तीसरी जीत दर्ज करने के बाद दिया है. वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने फेसबुक पर लिखा, “जीत के बाद नफरती चिंटू राजा सिंह की जुबान से निकल रहे शब्द किसी गुंडे मवाली के लगते हैं. इतना घमंड?” इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो का हाल ही में हुए विधान सभा चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है. ये वीडियो मार्च 2023 का है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इसका लंबा वर्जन यूट्यूब पर मिला, जहां इसे इस साल 2 अप्रैल को शेयर किया गया था. वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो राम नवमी के अवसर पर टी राजा द्वारा आयोजित शोभायात्रा का है. एक और यूट्यूब वीडियो में भी इसे इस साल की राम नवमी का बताया गया है. 

Advertisement

थोड़ा और खोजने पर हमें 31 मार्च को छपी “द फ्री प्रेस जर्नल” की एक रिपोर्ट मिली जिसमें इस वीडियो का स्क्रीनशॉट लगा हुआ है. रिपोर्ट में बताया गया है कि बीजेपी से निलंबित विधायक राजा ने राम नवमी के अवसर पर हैदराबाद में एक रैली निकाली थी, जिसमें उन्होंने एक मस्जिद के बाहर अपना काफिला रोक कर ये आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. 

इस रैली में राजा ने अल्पसंख्यकों को लेकर भद्दी बयानबाजी की थी. “द क्विन्ट” की रिपोर्ट के मुताबिक इस रैली में कुछ लोग नाथरूम गोडसे की तस्वीर लेकर भी आए थे. 

“द प्रिन्ट” की रिपोर्ट  में वायरल वीडियो वाले उस हिस्से के बारे में बताया गया है जहां वो अपने बेटे को मंच पर बुलाकर कहते हैं कि उनके बाद उनका बेटा हिंदुत्व की विरासत को आगे बढ़ाएगा. हमें इस मामले को लेकर और भी कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं. 

राजा ऐसे नफरती भाषण देने के कारण पहले जेल भी जा चुके हैं. इसे लेकर उन्हें बीजेपी ने निलंबित भी कर दिया था. हालांकि, बाद में ये निलंबन वापस ले लिया गया और एक बार फिर उन्हें गोशामहल से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया गया. 

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement