
बीते कुछ महीनों में पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों में काफी जानें गई हैं. सत्रह फरवरी को कराची शहर में पुलिस मुख्यालय में हुए आतंकी हमले में एक पुलिस अधिकारी समेत चार लोगों की मौत हो गई.
इससे पहले 30 जनवरी को पेशावर में एक मस्जिद में हुए फिदायीन हमले में कम से कम 59 लोगों की मौत हो गई थी. खबरों के मुताबिक पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर सक्रिय तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान यानी TTP को ज्यादातर हमलों के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है. इस आतंकवादी संगठन की कमान मुफ्ती नूर वली मेहसूद के हाथों में है.
इसी बीच सोशल मीडिया एक बुजुर्ग शख्स की तस्वीर वायरल हो रही है जिसे कुछ लोग TTP का कमांडर नूर वली मेहसूद बता रहे हैं.
एक फेसबुक यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “ये हैं तहरीक ए तालिबान का हेड नूरवली महसूद. ये इसकी इकलौती तस्वीर है जो सीआईए ने करोड़ों डॉलर रिश्वत देके हासिल की थी. हाल के दिनों में पाकिस्तान में जो हमले हुए हैं वो इसी के इशारे पे हुए हैं. देखने में कितना शरीफ लग रहा है लेकिन है उतना ही बड़ा जालिम. पाकिस्तान ने जो सांप पाले थे हिंदुस्थान को काटने के लिए वो अब उसे ही काट रहे हैं.”
इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल तस्वीर TTP के कमांडर मेहसूद की नहीं बल्कि फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र की है. उनका ये लुक आने वाली वेब सीरीज ‘ताज: डिवाइडेड बाइ ब्लड’ के लिए है जिसमें वो शेख सलीम चिश्ती की भूमिका निभा रहे हैं.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर ये हमें ट्विटर पर मिली जहां इसे धर्मेंद्र ने 15 फरवरी को पोस्ट किया था.
Friends, i am playing Shaikh Slim Chishti ….a sufi saint, in film Taaj. A small but an important role………need your good wishes 🙏 pic.twitter.com/IQpAoaS67y
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) February 15, 2023
अपने पोस्ट में उन्होंने जानकारी दी थी कि उनका ये लुक आने वाली वेब सीरीज ‘ताज: डिवाइडेड बाइ ब्लड’ में शेख सलीम चिश्ती के किरदार का है.
कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी धर्मेंद्र के इस किरदार के बारे में खबर छपी है.
सत्रह फरवरी को Zee5 के यूट्यूब चैनल पर इस वेब सीरीज का ट्रेलर भी अपलोड किया गया था. इसमें धर्मेंद्र शेख सलीम चिश्ती का किरदार निभा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, तीन मार्च को रिलीज होने वाली ये वेब सीरीज मुगल काल में बादशाह अकबर के बेटों के बीच तख्त हासिल करने की लड़ाई पर आधारित है.
खोजने पर हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में TTP के चीफ नूर वली मेहसूद की तस्वीर भी मिली. इन खबरों में दी गई जानकारी के मुताबिक मेहसूद ने, हाल ही में, अपने एक वीडियो मैसेज में पाकिस्तान सरकार के साथ सीज फायर पर अमल करने की बात कही है.
मेहसूद वैश्विक आतंकवादी घोषित
साल 2018 में मौलाना फजुल्ला की मौत के बाद मेहसूद ने TTP की कमान संभाली थी. साल 2020 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने मेहसूद को ग्लोबल आतंकवादी घोषित कर दिया था. पाकिस्तान ने TTP को अल-कायदा से ताल्लुक रखने के आरोप में साल 2011 में ही बैन कर दिया था. इस संगठन ने पाकिस्तान में हुए कई बड़े आतंकी हमलों की जिम्मेदारी ली है.
जाहिर है, एक वेब सीरीज में अभिनेता धर्मेंद्र के किरदार की तस्वीर को आतंकवादी संगठन TTP के मुखिया की तस्वीर बता के पेश किया जा रहा है.
कौन थे शेख सलीम चिश्ती?
माना जाता है कि मध्यकाल में मुगल बादशाह अकबर की राजधानी आगरा के करीब फतेहपुर सीकरी में एक फकीर शेख सलीम चिश्ती रहा करते थे. अकबर उन्हें काफी मानते थे. उनके सम्मान में अकबर ने उनकी दरगाह का निर्माण करवाया था. कुछ सालों के लिए अकबर ने अपनी राजधानी भी फतेहपुर सीकरी में बना ली थी जिसके लिए उसने वहां अपने महल और बुलंद दरवाजे का निर्माण भी करवाया था.