scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: मनगढ़ंत है गर्लफ्रेंड को अपने दांतों से बनी ज्वेलरी तोहफे में देने वाले आशिक की ये कहानी

इसे प्यार की मिसाल बताते हुए कई लोग दो तस्वीरों का एक कोलाज शेयर कर रहे हैं. इसमें पहली तस्वीर दातों से बने एक नेकलेस की है. वहीं दूसरी फोटो एक मुस्कुराते हुए शख्स की है जिसके मुंह में दांत नहीं हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
मिस्र देश में रहने वाले एक शख्स ने अपनी प्रेमिका को खुश करने के लिए उसे अपने दांतों से बनी ज्वेलरी तोहफे में दी.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
मिस्र के एक्टर मोस्तफा सोलीमान अल सैयद ने ये पोस्ट मजाक के तौर पर किया था जिसे बहुत सारे लोगों ने सच समझ लिया.

अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए शायद आपने भी कई तरह के जतन किए होंगे. लेकिन इन दिनों एक ऐसे कथित बॉयफ्रेंड की कहानी सोशल मीडिया पर चर्चा में है जिसने अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए उसे अपने खुद के दांतों से बनी ज्वेलरी तोहफे में दे दी.

Advertisement

इसे प्यार की मिसाल बताते हुए कई लोग दो तस्वीरों का एक कोलाज शेयर कर रहे हैं. इसमें पहली तस्वीर दातों से बने एक नेकलेस की है. वहीं दूसरी फोटो एक मुस्कुराते हुए शख्स की है जिसके मुंह में दांत नहीं हैं.

 

एक ट्विटर यूजर ने इस कोलाज को शेयर करते हुए लिखा, “मिस्र के एक शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड से प्यार का इजहार करने के लिए अपने सारे दांत उखड़वा कर उसे तोहफे में दे दिए.” इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

 

 

हमने पाया कि गर्लफ्रेंड को दांतों से बनी ज्वेलरी तोहफे में देने वाले वाली इस कहानी में सच्चाई नहीं है. ये पोस्ट कहानी और उसके साथ का कोलाज मिस्र के एक एक्टर मोस्तफा सोलीमान अल सैयद ने मजाक के रूप में फेसबुक पर शेयर किया था. बाद में बहुत सारे लोग मोस्तफा की गढ़ी इस काल्पनिक कहानी को सच मान बैठे. खुद मोस्तफा ने ‘आज तक’ से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है.

Advertisement

 

कई न्यूज वेबसाइट्स  ने भी दांतों की ज्वेलरी गिफ्ट करने वाले इस वाकये को एक असली खबर के रूप में पेश किया है.

 

 

कैसे पता चली सच्चाई

 

खोजने पर हमें अरबी भाषा की एक फेसबुक पोस्ट मिली जिसमें वायरल कोलाज के साथ मिस्र के एक्टर मोस्तफा सोलीमान अल सैयद का नाम लिखा है.

 

 

इस जानकारी की मदद से हमने पाया कि मोस्तफा ने 31 अक्टूबर 2021 को ये तस्वीरें अपने वेरिफाइड फेसबुक पेज पर शेयर की थीं. साथ ही अरबी भाषा में एक कैप्शन लिखा था, जिसका हिंदी अनुवाद कुछ इस तरह है, “प्यार का सबसे खूबसूरत अर्थ ये है कि अपने सारे दांत निकलवा कर उस शख्स को दे दिए जाएं जिसे हम सबसे ज्यादा प्यार करते हैं.” एक खास बात ये है कि इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए मोस्तफा ने साफ तौर पर लिखा है कि उनकी बातों पर यकीन न किया जाए.  

 

 

मोस्तफा ने मिस्र की न्यूज वेबसाइट ‘काइरो लाइव’ को दिए गए एक इंटरव्यू में बताया है कि ये सिर्फ एक मजाक था जिसे बहुत सारे लोग सच मान बैठे. उन्होंने बताया, “मैंने कुछ ऐसे लोगों के बारे में सुना था जो खून से भरी छोटी बॉटल्स वाले नेकलेस को लॉकेट के रूप में पहनते हैं. ये चलन मुझे बड़ा अजीब लगता है. मैंने इसका मजाक उड़ाने के लिए दांतों की ज्वेलरी वाला पोस्ट डाला था.”

Advertisement

 

क्या है बिना दांतों वाले शख्स की फोटो का किस्सा?

 

वायरल कोलाज में जो बिना दांतों वाला शख्स नजर आ रहा है, वो मोस्तफा ही हैं. बांग्लादेश की वेबसाइट ‘फैक्ट वॉच’ से बातचीत में उन्होंने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने इस वेबसाइट को बताया है कि उनके सभी दांत सही-सलामत हैं. यानी, साफ तौर पर उन्होंने ये फोटो किसी एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से बनाई थी.

 

कहां से आई दांतों वाली ज्वेलरी की फोटो?

 

दांतों से बनी ज्वेलरी की फोटो को रिवर्स सर्च करने से हमें ये तस्वीर एक ई-कॉमर्स वेबसाइट ‘270 शॉप’ पर ​मिली. यहां ये ज्वेलरी ‘मोलार नेकलेस’ के नाम से 65.99 डॉलर की बिक रही है.

 

 

यानी ये बात साबित हो जाती है कि एक फेसबुक पोस्ट की काल्पनिक कहानी को लोग असली समझ रहे हैं.  

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement