scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: पार्टी की हार के बाद क्या नाच रहे थे तेज प्रताप और तेजस्वी यादव?

वायरल वीडियो के साथ लिखा है कि पिता जेल में बीमार हैं और आरजेडी बुरी तरह चुनाव हार गई है लेकिन इसके बावजूद  दोनों भाई बेपरवाह नाच रहे हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
लालू जेल में बीमार हैं और आरजेडी बुरी तरह चुनाव हार गई है लेकिन इसके बावजूद दोनों भाई बेपरवाह नाच रहे हैं.
सोशल मीडिया यूजर
सच्चाई
ये वीडियो चुनाव नतीजे के बाद का नहीं बल्कि एक साल पुराना है.

Advertisement

क्या लोकसभा चुनाव में करारी हार के बावजूद लालू यादव के बेटे तेजप्रताप और तेजस्वी यादव जश्न मना रहे हैं? सोशल मीडिया पर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटों का एक डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

वीडियो में लालू के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपने बड़े भाई तेज प्रताप के साथ नाचते हुए नज़र आ रहे है.

वायरल वीडियो के साथ लिखा है ‘’पिता जेल में बीमार हैं और आरजेडी बुरी तरह चुनाव हार गई है लेकिन इसके बावजूद  दोनों भाई बेपरवाह नाच रहे हैं.’’

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम ( AFWA ) ने पाया कि ये वीडियो चुनाव नतीजे के बाद का नहीं बल्कि एक साल पुराना है.

Yogi Adityanath FC नाम के एक ट्विटर अकाउंट सहित कई लोगो ने इस पोस्ट को शेयर किया है. वीडियो को अभी तक सात सौ से भी ज्यादा रीट्वीट और एक हज़ार से भी ज्यादा लाइक मिल चुके है. फेसबुक पर भी कुछ लोगों ने इसे शेयर किया है.

Advertisement

ये वीडियो पिछले साल मार्च का है जब लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पटना में सगाई हुई थी. इसी के जश्न में दोनों भाइयों ने डांस किया था. YouTube पर कई जगह ये वीडियो मौजूद है जो लगभग उसी वक्त डाला गया था.

इस बार लोकसभा चुनावों में राष्ट्रीय जनता दल बिहार की चालीस लोकसभा सीटों में से एक भी सीट नहीं जीत पाई. आरजेडी के मुखिया लालू यादव चारे घोटाले मामले में रांची जेल में बंद हैं और नतीजों के बाद ऐसी खबरें आईं थी कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement