2024 लोकसभा चुनाव में अब बस आखिरी चरण का मतदान होना है. इसके नतीजे 4 जून को आएंगे. इसी बीच ‘बीबीसी’ के एक वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि ‘बीबीसी’ ने अपने एग्जिट पोल में बीजेपी को 347 और कांग्रेस को 87 सीटें दी हैं. वीडियो में एक न्यूज एंकर को देखा जा सकता है जो अंग्रेजी में इन सीटों की संख्या बता रही हैं. सोशल मीडिया यूजर्स की मानें तो ये ‘बीबीसी’ का एग्जिट पोल है. वीडियो पर लिखा है, “सत्यानाश को बीबीसी तुम्हारा तुम चमचों को सपने में भी राहुल को पीएम नहीं बनने दोगे, आर कम से कम 4 तक तो मौज लेने देते.”
इस वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “BBC का एग्जिट पोल.” इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
इसी पोस्ट को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया गया है. ऐसे पोस्ट्स के आर्काइव्ड वर्जन को यहां और यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो ‘बीबीसी’ के एग्जिट पोल का नहीं है. पांच साल पुराने इस वीडियो में एंकर 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे बता रही हैं.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इसका पूरा हिस्सा 23 मई 2019 को ‘बीबीसी’ न्यूज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया हुआ मिला. इस न्यूज रिपोर्ट के टाइटल में लिखा है, “भारत के चुनाव नतीजे 2019 : मोदी की बड़ी जीत.” ये बात तो यहीं साफ हो गई कि वायरल वीडियो का 2024 लोकसभा चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है.
इस न्यूज रिपोर्ट को पूरा देखने पर हमें पता चला कि इसमें 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे बताए गए हैं. वायरल वीडियो वाला हिस्सा 00:03 के मार्क से शुरू होता है. इससे पहले एंकर कहती हैं, “आइए अब तक के नतीजों पर नजर डालते हैं.” वायरल वीडियो से ये शुरुआती हिस्सा हटा दिया गया है, जिससे ये पता नहीं चल रहा है कि ये वीडियो किस चुनाव के नतीजों के बारे में है.
2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के गठबंधन एनडीए को 353 और कांग्रेस के गठबंधन यूपीए को 91 सीटें मिली थीं. बता दें कि मीडिया हाउस चुनाव के आखिरी चरण के मतदान हो जाने के बाद शाम के समय से एग्जिट पोल जारी करना शुरू करते हैं.
साफ है, बीबीसी की पांच साल पुरानी न्यूज रिपोर्ट को 2024 लोकसभा चुनाव का एग्जिट पोल बता कर भ्रामक दावा किया जा रहा है.