हाथरस में नारायण साकार हरि भोले बाबा उर्फ सूरजपाल के सत्संग में मची भगदड़ से अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है. मामले में दर्ज एफआईआर के मुताबिक सत्संग के बाद जब नारायण साकार हरी अपनी गाड़ी से निकल रहे थे, तो वहां मौजूद लोग उनके पीछे छूटी धूल-मिट्टी उठाने लगे और देखते ही देखते वहां मौजूद लाखों की भीड़ बेकाबू हो गई.
सोशल मीडिया पर अब कथित तौर पर इस हादसे से ठीक पहले का वीडियो सामने आ गया है. इसमें गाड़ियों के एक काफिले को भारी भीड़ के बीच से निकलते देखा जा सकता है. इनमें से एक गाड़ी के पीछे कई सारे लोग दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं. पास में ही गुलाबी शामियाने से सजी बाउंड्री वाला एक मैदान भी दिखाई दे रहा है, जो खचाखच लोगों से भरा है. लोग इस वीडियो को हाथरस में भगदड़ मचने से ठीक पहले का मंजर बताते हुए शेयर कर रहे हैं.
फेसबुक पर इसे शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “यूपी में हुए हाथरस हादसे का विडियो आया सामने. सत्संग का समापन होने के बाद बाबा की कार निकलते समय उसके पैर छूने के लिए लोग दौड़ पड़े और भगदड़ मच गई, जिसमे कई लोग गिर गए और उन पर चढ़कर लोग निकलने लगे, जिससे सैकड़ो लोगो की मौत हो गई तथा कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. गौरतलब है कि यूपी के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई थी, इसमें 122 लोगों की मौत हो गई, 150 से अधिक घायल हो गए, कई लोगों की हालत गंभीर है, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, हादसा हाथरस जिले से 47 किमी दूर फुलरई गांव में हुआ था.” इसका आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो हाथरस का है ही नहीं. दरअसल, ये राजस्थान के भरतपुर में 6 फरवरी, 2024 को हुए नारायण साकार हरी के सत्संग का पुराना वीडियो है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये वीडियो एक यूट्यूब चैनल पर मिला, जहां इसे 10 फरवरी, 2024 को अपलोड किया गया था. यहां बताया गया है कि ये वीडियो राजस्थान के भरतपुर जिले का है, जहां नारायण साकार हरी को देखने पहुंची लाखों की भीड़ ने हाइवे जाम कर दिया था. इतनी बात तो यहीं साफ हो जाती है कि ये वीडियो करीब पांच महीने पुराना है.
इस यूट्यूब चैनल पर हमें सत्संग का एक लंबा वीडियो मिला. इसमें वही गुलाबी शामियाने वाली बाउंड्री और सजावट देखी जा सकती है जो वायरल क्लिप में दिखती है. साथ ही, इसमें 2 मिनट 40 सेकंड पर एक हरे बोर्ड पर ‘रूपवास’ भी लिखा हुआ दिखाई दे रहा है.
यूट्यूब पर हमें 6 फरवरी 2024 को शेयर किये गए इस सत्संग का एक अन्य वीडियो और नारायण साकार हरी के प्रवचन का लाइव स्ट्रीम भी मिला .
जानकारी को और पुख्ता करने के लिए हमने आजतक के भरतपुर संवाददाता सुरेश फौजदार से संपर्क किया. सुरेश ने इस बात कि पुष्टि की कि नारायण साकार हरी का ये सत्संग इसी साल 6 फरवरी को, भरतपुर जिले के रूपवास कस्बे से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित मैदान में हुआ था.
इसके अलावा, इस कार्यक्रम के आयोजक कैलाशी राम जाटव ने भी ‘आजतक’ से इस बात की पुष्टि की कि भोले बाबा का ये सत्संग 6 फरवरी 2024 को भरतपुर में हुआ था, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए थे.
साफ है, भरतपुर में हुए नारायण साकार हरी के पुराने सत्संग के वीडियो को हाथरस में हुए हादसे का बताते हुए पेश किया जा रहा है.