scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: ईवीएम के खिलाफ उमड़े जनसैलाब का ये वीडियो महाराष्ट्र का नहीं है, पूरी कहानी ये है

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करने वालों की मानें तो ये महाराष्ट्र का है, जहां भारी संख्या में लोग ईवीएम के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं.  लेकिन जब हमने वीडियो की पड़ताल की तो हकीकत कुछ और निकली.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो महाराष्ट्र का है जहां चुनावी नतीजों के बाद भारी संख्या में लोग ईवीएम के खिलाफ प्रदर्शन करने सड़कों पर उतर आए.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये 31 जनवरी, 2024 को दिल्ली के जंतर मंतर पर ईवीएम के खिलाफ हुए प्रदर्शन का एक पुराना वीडियो है.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन की प्रचंड जीत के बाद ईवीएम दोबारा कटघरे में है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से लेकर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने ईवीएम से चुनाव में धांधली होने के रोप लगाए हैं , वहीं एनसीपी नेता शरद पवार ने मांग की है कि चुनाव आयोग विपक्ष को ईवीएम की जांच करने का मौका दे.  

Advertisement

इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सड़क पर लोगों की भीड़ को नारेबाजी करते देखा जा सकता है. झंडे लहराते हुए ये लोग “ईवीएम हटाओ, देश बचाओ” के नारे लगा रहे हैं.  

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करने वालों की मानें तो ये महाराष्ट्र का है, जहां भारी संख्या में लोग ईवीएम के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. 

फेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए  एक शख्स ने लिखा, “वो भाई ए तो महाराष्ट्र में Evm हटाने को लेकर जनता का जन सैलाब सड़क पर उतर गया है, अब बीजेपी का सफाया निश्चित तौर पर दिखाई दे रहा है? पूरा विपक्ष बहुत जल्द एकजुट होकर सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाने की जल्द करेगी तैयारी, सूत्र.” इसका आर्काइव यहां  देखा जा सकता है. 

Advertisement

 

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये जनवरी 2024 में दिल्ली के जंतर मंतर पर ईवीएम के खिलाफ हुए प्रदर्शन का एक पुराना वीडियो है. 

कैसे पता लगाई सच्चाई?

कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये वीडियो 31 जनवरी, 2024 के एक ट्वीट में मिला. इसमें वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, “Waman Meshram आजादी का आगाज हुआ. ईवीएम फाड़ेंगे.” वामन मेश्राम, ‘बैकवर्ड एंड माइनॉरिटी कम्युनिटी एंप्लॉयीज फेडरेशन (BAMCEF) और भारत मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष हैं. 

हमें उस वक्त के और भी कई पोस्ट मिले जिनमें ईवीएम के खिलाफ हुए इस प्रदर्शन के वीडियो शेयर किये गए हैं. इनमें बताया गया है कि ये प्रदर्शन दिल्ली के जंतर मंतर पर 31 जनवरी, 2024 को हुआ था. इतनी बात तो यहीं साफ हो जाती है कि ये वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है. 

 

इसके बाद हमें वामन मेश्राम के फेसबुक अकाउंट ( https://www.facebook.com/watch/?v=1817287838684715 ) पर 31 जनवरी, 2024 का एक पोस्ट मिला. पोस्ट में इस आंदोलन का एक दूसरा वीडियो मौजूद है. इसमें हरे और पीले रंग का एक बोर्ड दिख रहा है जिसे वायरल वीडियो में भी देखा जा सकता है. साथ ही, सड़क पर इकट्ठा हुए लोगों के हाथ में दिख रहे झंडे भी वायरल वीडियो वाले झंडों से मेल खाते हैं. 

Advertisement

 

इस प्रदर्शन के बारे में छपी खबर  के मुताबिक, 31 जनवरी 2024 को भारत मुक्ति मोर्चा ने दिल्ली के जंतर मंतर पर ईवीएम के खिलाफ प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन में एनसीपी नेता शरद पवार और करणी सेना अध्यक्ष राज शेखावत भी शामिल हुए थे. 

इसके बाद हमें फेसबुक पर इस पूरे प्रदर्शन का एक लाइव वीडियो मिला, जिसमें एक के बाद एक नेता जनता को संबोधित कर रहे हैं. इसमें 1:55:58 सेकंड के बाद लोगों को वायरल वीडियो वाला नारा लगाते सुना जा सकता है. ये नारे ‘ठेकेदारी हटाओ राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी.सी.कपिल ने अपने भाषण के दौरान लगवाए थे. 

साफ है, दिल्ली में हुए प्रदर्शन के एक पुराने वीडियो को महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों के बाद का बताते हुए भ्रम फैलाया जा रहा है. 

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement