scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: फिल्म शूटिंग में गुंडों को पीटती ये महिला महाकुंभ गर्ल मोनालिसा नहीं, कोई और है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है और इसमें दावा किया गया है कि यह महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा का है. वीडियो में पीछे से ‘रोलिंग, एक्शन’ की आवाज आते ही गुंडे हमला बोल देते हैं, और महिला दनादन लात-घूसे मारते हुए उनका सामना करती है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
इस वीडियो में महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा को अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान गुंडों को पीटते हुए देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो मोनालिसा का नहीं, अभिनेत्री शगुन शर्मा का है, जो ‘ये है चाहतें’ सीरियल की शूटिंग कर रहीं थीं.

हाथ में डंडे, चाकू और तलवार लेकर किसी महिला पर हमला करते आदमियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. गुलाबी कुर्ता-पजामा पहने ये महिला अपना दुपट्टा, कमर पर कस कर बांधती है. पीछे से ‘रोलिंग, एक्शन’ की आवाज आते ही गुंडे हमला बोल देते हैं, और महिला दनादन लात-घूसे मारते हुए उनका सामना करती है.

Advertisement

 

लोगों की मानें तो ये कोई और नहीं बल्कि महाकुंभ में माला बेचने आई मोनालिसा हैं, जो डायरेक्टर सनोज मिश्रा की ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ नाम की एक फिल्म में काम कर रही हैं. इस वीडियो  को मोनालिसा का बताते हुए अब तक कई खबरें  भी छप चुकी हैं.

फेसबुक पर ये वीडियो शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “प्रयागराज महाकुंभ से वायरल हुई माला बेचने वाली मोनालिशा अब फिल्मों में शूटिंग कर रही है. गुंडों को मार रही है. वक्त कितनी गति से बदल गया. इसलिए जो कमजोर है उनपर अपनी ताकत दिखाने से पहले ये भी सोच लेना चाहिए कि पलटते वक्त में कम से कम नजरे न चुरानी पड़े.”

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो मोनालिसा का नहीं, बल्कि अभिनेत्री शगुन शर्मा का है, जो ‘ये है चाहतें’ सीरियल की शूटिंग कर रहीं थीं.

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये वीडियो 25 जनवरी, 2025 के एक इंस्टाग्राम पोस्ट में मिला. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mina Sahoo (@meenasahoo58)

थोड़ा और खोजने पर हमें इस शूटिंग के कुछ और वीडियो मिले. गुंडों को पीटती इस महिला के वीडियो 2024 और 2023 में भी पोस्ट किये गए थे.

बता दें कि मोनालिसा को फिल्म मिलने की खबरें  इसी साल जनवरी में आनी शुरू हुई थीं. सनोज मिश्रा ने खुद पहली बार 22 जनवरी को मोनालिसा के बारे में पोस्ट  किया था. इतना तो यहीं साफ हो जाता है कि शूटिंग का ये वीडियो मोनालिसा को फिल्म मिलने से काफी वक्त पहले का है.

कौन है शूटिंग करती ये महिला?

हमें ‘Framing Thoughts Entertainment’ नाम के एक यूट्यूब चैनल पर करीब 4 मिनट का एक वीडियो मिला. इसमें गुलाबी सूट वाली ये महिला कई लोगों के साथ एक्शन सीन की शूटिंग करती दिखाई दे रही है. वीडियो के डिसक्रिप्शन में बताया गया है कि ये वीडियो ‘ये है चाहतें’ के बिहाइंड द सीन्स का है.

ये है चाहतें’ सीरियल साल 2019 में टीवी पर शुरू हुआ था. इसका आखिरी एपिसोड सितंबर 2024 में आया था. 'स्टार प्लस' और 'जियो हॉटस्टार' पर आने वाले इस शो में सरगुन कौर लूथरा और शगुन शर्मा जैसी मशहूर एक्टर्स ने काम किया है.

 

Advertisement

 

अभिनेत्री शगुन शर्मा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर हमें 1 दिसंबर, 2023 का एक पोस्ट मिला. इसमें शगुन वही गुलाबी सूट और प्रिंटेड दुपट्टा पहनी हैं जो वायरल वीडियो वाली महिला ने पहना था.

इसके बाद हमने इस शो के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर रंजन जेना से बात की. उन्होंने हमसे इस बात की पुष्टि की कि वायरल हो रहा वीडियो ‘ये है चाहतें’ सीरियल के बिहाइंड द सीन्स का है और इसमें जो महिला एक्शन कर रही हैं, वो शगुन शर्मा ही हैं.

साफ है, एक सीरियल की शूटिंग का पुराना वीडियो मोनालिसा का बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है.

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement