scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: कांग्रेस के जीतते ही तेलंगाना में कलमा लिखा तिरंगा फहराए जाने की बात है गलत, ये वीडियो पुराना है

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के जीतते ही वहां कलमा लिखा तिरंगा फहराया गया. लेकिन ये दावा गलत साबित हुआ है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
तेलंगाना में कांग्रेस के जीतते ही भारत के झंडे पर कलमा लिख दिया गया.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो जून, 2022 का है. उस वक्त तेलंगाना में कांग्रेस की नहीं बल्कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की सरकार थी.

तेलंगाना समेत देश के पांच राज्यों के चुनावी नतीजे 3 दिसंबर को आ चुके हैं. इन पांच में से कांग्रेस सिर्फ एक ही राज्य में सरकार बनाने में कामयाब रही. कांग्रेस के रेवंत रेड्डी ने 7 दिसंबर को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.

Advertisement

इन सब घटनाक्रमों के बीच इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो गया है जिसे तेलंगाना की एक हालिया घटना से संबंधित बताया जा रहा है. ये वीडियो किसी जुलूस का लग रहा है. इसमें तिरंगा झंडा फहराया जा रहा है लेकिन झंडे में अशोक चक्र के बजाए अरबी भाषा में कुछ लिखा हुआ दिख रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि ये तेलंगाना में कांग्रेस की जीत के बाद का वीडियो है.  


इसे शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “तेलंगाना में कांग्रेस के जीतते ही भारत के झंडे पर कलमा लिख दिया गया. इनके इरादे समझिए, अपने इरादे बनाइये, कहीं देर न हो जाये, आभार राजस्थान, म.प्र, छत्तीसगढ़ के मतदाताओं का जिन्होंने इन देशद्रोही ताकतों को ऐसा अवसर प्रदान करने से वंचित रख दिया. जय हिंद.” ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

Advertisement


आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो जून, 2022 का है जब तेलंगाना में कांग्रेस नहीं बल्कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की सरकार थी.


कैसे पता लगाई सच्चाई?


वायरल वीडियो में न्यूज एंकर सुधीर चौधरी और हिंदी न्यूज चैनल ‘जी न्यूज’ का लोगो देखा जा सकता है. लेकिन सुधीर को ‘जी न्यूज’ छोड़े हुए एक साल से अधिक समय हो चुका है. वर्तमान में वो बतौर एंकर ‘आजतक’  से जुड़े हैं. इतनी बात तो यहीं साबित हो जाती है कि ये वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं हो सकता.


हमने इस घटना के बारे में कीवर्ड्स के जरिये खोजने की कोशिश की तो ये हमें जून, 2022 में छपी कई न्यूज रिपोर्ट्स में मिला. यहां लिखा है कि ये वीडियो तेलंगाना के महबूबनगर का है जहां नूपुर शर्मा के विरोध में प्रदर्शन हुआ था. खबरों के मुताबिक वहां हुए प्रदर्शन में कुछ लोगों ने इस्लामिक कलमा लिखा हुआ तिरंगा फहराया था.


इस जानकारी की मदद से हमने वायरल वीडियो को यूट्यूब पर ढूंढा. हमें असली वीडियो ‘जी न्यूज’ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 10 जून, 2022 को अपलोड किया हुआ मिला. यहां बताया गया है कि ये घटना तेलंगाना के महबूबनगर की है. वहां नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया था. उस समय प्रदेश में बीआरएस की सरकार थी और के. चंद्रशेखर राव मुख्यमंत्री थे.

Advertisement


साफ है, साल 2022 के एक वीडियो को हालिया बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है कि तेलंगाना में कांग्रेस के जीतते ही भारत के झंडे पर कलमा लिख दिया गया.

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement