scorecardresearch
 

महाकुंभ के नाम पर टेलीग्राम पर बेचे जा रहे महिलाओं के नहाने के वीडियो

सोशल मीडिया पर अचानक महिलाओं के नहाते हुए वीडियो और तस्वीरों की बाढ़-सी आ गई है. इनमें जानबूझकर महिलाओं के निजी अंगों पर फोकस किया गया है. टेलीग्राम पर तो बाकायदा ऐसे वीडियो खरीदने के लिए रेटकार्ड जारी कर दिए गए हैं.

Advertisement
X
महाकुंभ का बताकर सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे महिलाओं के स्नान, कपड़े बदलने के वीडियो
महाकुंभ का बताकर सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे महिलाओं के स्नान, कपड़े बदलने के वीडियो

महाकुंभ में पवित्र स्नान करके लौटी किसी महिला को अगर पता लगे कि किसी ने चोरी छुपे उसका घाट पर नहाते हुए वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, तो उसके दिल पर क्या गुजरेगी? जाहिर है, उसने इसकी कल्पना तक नहीं की होगी. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 50 करोड़ से भी ज्यादा लोग महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं. हर दिन लाखों लोग इस महापर्व का हिस्सा बनने जा रहे हैं और हर हाथ में मोबाइल है. ऐसे में कौन किसकी फोटो ले रहा है, किसका वीडियो बना रहा है, इसका हिसाब रखना आसान नहीं है.

Advertisement

इस स्टोरी में हम बात करेंगे एक खतरनाक चलन की जिसमें महाकुंभ के नाम पर बड़े पैमाने पर महिलाओं की नहाते हुए तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. न सिर्फ शेयर किए जा रहे  हैं बल्कि उन्हें बेच कर पैसे भी कमाए जा रहे हैं.

Photo caption: Source: Telegram
Photo caption: Source: Telegram

भीड़ के बीच में एक लड़की नदी में स्नान कर रही है. इस बात से बेखबर कि उसका कुर्ता पीछे से उठ गया है. लड़की का वीडियो बना रहा शख्स जानबूझकर काफी देर तक उसके उठे हुए कुर्ते पर फोकस करता है. इसी तरह के वीडियो कुंभ के नाम पर फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर '#mahakumbh2025', '#gangasnan', और '#prayagrajkumbh' जैसे हैशटैग्स के साथ खूब शेयर हो रहे हैं. खतरनाक बात ये है कि इनमें से कई सोशल मीडिया अकाउंट, लोगों को पोर्नोग्राफिक कंटेंट वाले टेलीग्राम चैनल तक ले जाने के लिए महिलाओं के नहाने के वीडियो को चारे की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं.

Advertisement

यहां ये बताना जरूरी है कि इनमें से कई वीडियो और तस्वीरें पुरानी हैं. ये न तो कुंभ से संबंधित हैं और न ही प्रयागराज की हैं. लेकिन फिर भी इन्हें कुंभ के नाम पर शेयर किया जा रहा है.

कुछ लोग तो ऐसे बेशर्म हैं जिन्होंने इस तरह के वीडियो का बाकायदा कलेक्शन बनाया हुआ है. ऐसे कुछ अकाउंट्स में इस तरह के 50 से भी ज्यादा वीडियो मौजूद हैं.

टेलीग्राम पर चल रहा असली खेल

टेलीमेट्रियो टूल के अनुसार, 12 से 18 फरवरी के बीच टेलीग्राम पर “open bathing” यानी “खुले में स्नान” शब्द को सर्च करने वाले लोगों की संख्या में उछाल देखा गया.

टेलीग्राम वो प्लेटफॉर्म है जहां कुछ लोग ऐसे वीडियो बेचकर मुनाफा कमाने की कोशिश कर रहे हैं.

मिसाल के तौर पर, हमें दो ऐसे टेलीग्राम चैनल मिले जो खुलेआम इस तरह के वीडियो बेच रहे हैं. वो कहते हैं कि पैसा दो और हम आपको उस टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ देंगे जहां ऐसे वीडियो का विशाल कलेक्शन है. इस तरह के कुछ ग्रुप के नाम हैं-  “Ganga river open bathing group”, “Hidden bath videos group”, और “Open bath videos group”.

 

इनमें से बहुत सारे वीडियो और तस्वीरों में महिलाएं तौलिया लपेट कर कपड़े बदल रही हैं. तस्वीरों में महिलाओं के खुले अंगों को लाल रंग से ढक दिया गया है और ये लालच दिया जा रहा है कि पूरा वीडियो देखने के लिए पैसे देकर हमारे प्राइवेट ग्रुप जॉइन करो.

Advertisement

 खबर लिखने के दौरान, इनमें से कुछ टेलीग्राम चैनल डिलीट हो गए थे.

महिलाओं के नहाते हुए वीडियो के अलावा इन टेलीग्राम चैनल्स पर अस्पतालों में महिलाओं के प्राइवेट चेकअप के सीसीटीवी फुटेज भी शेयर किये जाते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement