scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: उदयपुर की इस शादीशुदा महिला की 'लव स्टोरी' का नहीं है 'लव जिहाद' से कोई कनेक्शन

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि वीडियो में दिख रही उदयपुर की महिला का प्रेमी लकी चौधरी हिंदू है न कि मुस्लिम. साथ ही, यहां ये बात भी महत्वपूर्ण है कि ये महिला अब अपने पति और बेटियों के पास लौट चुकी है. 

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो राजस्थान के उदयपुर का है जहां एक महिला ने अपने पति और दो बेटियों को छोड़कर अपने मुस्लिम प्रेमी से कोर्ट मैरिज कर ली.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
वीडियो में दिख रही महिला और उसका प्रेमी लकी चौधरी- दोनों ही हिंदू हैं. खबर लिखे जाने तक ये महिला अपने पति के पास वापस लौट गई है.

एक महिला को गले लगाकर बिलखती दो बच्चियों का भावुक कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि ये घटना उदयपुर की है जहां एक शादीशुदा महिला ने अपने पति और दो बच्चियों को छोड़कर अपने मुस्लिम प्रेमी से शादी कर ली.

Advertisement

वीडियो में दिख रही बच्चियां रोते हुए बार-बार 'मम्मी-मम्मी' कह रही हैं, महिला के पैर तक छू रही हैं. आसपास कुछ दूसरे लोग और पुलिसवाले भी नजर आ रहे हैं. वीडियो पर लिखा है, 'एक और लव जिहाद' और 'ममता जैसे पवित्र शब्द को कलंकित कर दिया और शादी के 15 साल बाद, दो मासूम बेटियों को छोड़कर अपने मुस्लिम प्रेम के साथ जाना स्वीकार किया'.

एक इंस्टाग्राम यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, "उदयपुर जिले के एक इलाके में ह्रदयविदारक घटना सामने आई हैं. गांव में लोन की किश्त लेने आते-जाते फाइनेंसकर्मी ने महिला को अपने प्रेम जाल में फंसा दिया. ब्रैनवॉस करके गत 2 तारीख को उसने कोर्ट में कोर्ट मैरीज तक कर डाली. इस महिला के एक दस वर्षीय व एक 5 वर्षीय बालिका हैं जिनका रो-रोकर बुरा हाल हैं."

Advertisement

ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. 

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि वीडियो में दिख रही उदयपुर की महिला का प्रेमी लकी चौधरी हिंदू है न कि मुस्लिम. साथ ही, यहां ये बात भी महत्वपूर्ण है कि ये महिला अब अपने पति और बेटियों के पास लौट चुकी है. उदयपुर के एसपी विकास शर्मा ने 'आजतक' को ये बताया है. 

किसी मीडिया रिपोर्ट में नहीं है 'लव जिहाद' का जिक्र

वायरल वीडिया वाली घटना के बारे में कई न्यूज वेबसाइट्स ने खबर छापी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये मामला उदयपुर के सलूम्बर इलाके का है. दस और पांच साल की दो बेटियों की मां एक फाइनेंस कर्मी से प्रेम कर बैठी. महिला ने पुलिस में शिकायत की कि उसे और उसके प्रेमी को उसके पति से जान का खतरा है. इसके बाद महिला का पति भी दोनों बेटियों को लेकर वहां आ गया. बेटियां मां से लिपट-लिपट कर रोती रहीं, उन्हें मनाती रहीं. लेकिन महिला उन्हें छोड़कर अपने प्रेमी के साथ चली गई. 

ब्यूटी पार्लर में हुई थी पहली मुलाकात 

सबसे पहले हमने वायरल वीडियो सलूम्बर के थानाधिकारी लीलाधर मालवीय को भेजा. उन्होंने हमें बताया कि इस महिला का नाम दीपिका चौबिसा है जिनकी उम्र करीब 36 साल है. उनके पति का नाम प्रकाश चौबिसा है. दीपिका के प्रेमी का नाम लकी चौधरी और उम्र तकरीबन 24 साल है.

Advertisement

लीलाधर ने आगे बताया, “लकी वैसे तो मध्य प्रदेश के नीमच जिले का रहने वाला है लेकिन उसका ननिहाल सलूम्बर के पास ही है. वहीं दीपिका एक ब्यूटी पार्लर चलाती है. कुछ वक्त पहले लकी अपने घर की किसी महिला को दीपिका के ब्यूटी पार्लर लेकर आया और वहीं से दोनों की जान-पहचान हुई. बातचीत होने लगी. रिश्ता इतना गहरा हो गया कि दीपिका ने तय कर लिया कि वो अपने पति को छोड़कर उसके साथ रहेंगी. 

इसी बीच एक दिन वो लकी के साथ चली गईं तो उनके पति प्रकाश ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई. हमने खोजबीन की तो दोनों राजसमंद में मिले. उन्हें उदयपुर में एसपी ऑफिस में पेश किया गया. दोनों ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की. इसके बाद पुलिस ने महिला के पति और बेटियों को बुलाया. दीपिका ने कहा कि वो लकी के साथ रहना चाहती हैं. लिहाजा हमने उन्हें जाने दिया क्योंकि वो बालिग हैं.”

वहीं, सीओ सलूम्बर सुधा पालावत ने हमें बताया कि वर्तमान में दीपिका अपने घर पर पति और बेटियों के साथ हैं. इस मामले में उन्हें काफी समझाया गया जिसके बाद वो अपने परिवार के साथ रहने के लिए राजी हो गईं.

उदयपुर पुलिस ने इस घटना के बारे में एक ट्वीट भी किया है जिसे नीचे देखा जा सकता है. 

Advertisement


क्या बोले सलूम्बर के एसडीओ और तहसीलदार?

सलूम्बर के एसडीओ (सब डिविजनल ऑफिसर) सुरेंद्र पाटीदार और तहसीलदार रामप्रसाद खटिक का भी यही कहना था कि इस घटना में महिला और उसका प्रेमी- दोनों ही हिंदू हैं.

हमने उदयपुर के कुछ स्थानीय पत्रकारों से भी वायरल वीडियो वाली घटना के बारे में बात की. 'उदयपुर न्यूज चैनल' के एडिटर मनु राव और 'द उदयपुर अपडेट्स' के एडिटर सुनील पंडित ने भी हमें यही बताया कि इस वीडियो में दिख रही महिला का प्रेमी हिंदू हैं.  साफ है, उदयपुर में हुई एक घटना को सांप्रदायिक रंग देकर पेश किया जा रहा है जिससे लोगों में भ्रम फैल रहा है. 


(उदयपुर से टीम राजस्थान तक के इनपुट के साथ)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement