scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: यादव परिवार की सीएम योगी के साथ की ये फोटो दो साल पुरानी है, हाल-फिलहाल की नहीं

अब इसी तस्वीर के साथ सोशल मीडिया पर एक दूसरी तस्वीर भी शेयर की जाने लगी है. तस्वीर में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव और उनके भाई शिवपाल यादव के साथ बैठे देख रहे हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
योगी आदित्यनाथ की मुलायम सिंह यादव और उनके परिवार के साथ की ये फोटो हाल ही में खींची गई है. इससे समझ आता है कि सपा, बीजेपी से मिली हुई है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
यादव परिवार की योगी आदित्यनाथ के साथ की यह तस्वीर जून 2019 की है, अभी की नहीं.

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की पोती की शादी में ली गई संघ प्रमुख मोहन भागवत और समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव की एक फोटो को लेकर सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.

Advertisement

अब इसी तस्वीर के साथ सोशल मीडिया पर एक दूसरी तस्वीर भी शेयर की जाने लगी है. तस्वीर में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव और उनके भाई शिवपाल यादव के साथ बैठे दिख रहे हैं.

तस्वीर को इस तरह से पेश किया जा रहा है जैसे यह हाल-फिलहाल में खींची गई हो. तंज कसते हुए लोग कह रहे हैं कि यह नई सपा है जो आरएसएस और बीजेपी से मिली हुई है.

 

ढाई साल पुरानी है यह तस्वीर

इंडिया टुडे ने अपनी जांच में पाया कि योगी आदित्यनाथ के साथ खींची गई यादव परिवार की यह तस्वीर जून 2019 की है, अभी की नहीं.

इस तस्वीर को अलग-अलग कैप्शंस किया जा रहा है. एक टि्वटर यूजर ने तस्वीर के साथ लिखा, "नयी हवा है, नयी सपा है। एक तरफ RSS, तो दूसरी तरफ भाजपा है".

Advertisement

क्या है फोटो की कहानी?

खोजने पर सामने आया कि यह तस्वीर 10 जून 2019 की है जब योगी आदित्यनाथ  मुलायम सिंह यादव से उनके लखनऊ स्थित घर मिलने पहुंचे थे. इस मुलाकात में अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव भी मौजूद थे.

दरअसल, इस मीटिंग से एक दिन पहले ही मुलायम का ब्लड शुगर स्तर बढ़ जाने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था. इसी के बाद मुलायम सिंह यादव का हाल-चाल जानने के लिए योगी आदित्यनाथ उनसे मिलने पहुंचे थे.

इस दौरान सीएम योगी ने मुलायम को कुंभ मेले से जुड़ी एक किताब भी भेंट की थी. योगी ने खुद भी इस मुलाकात की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की थीं.

कुल मिलाकर निष्कर्ष यह निकलता है कि पोस्ट में दिखाई गई मुलायम और मोहन भागवत की तस्वीर तो हाल-फिलहाल की ही है. लेकिन इसके साथ शेयर की जा रही दूसरी तस्वीर दो साल से ज्यादा पुरानी है जिसे यूपी चुनाव के संदर्भ में पश किया जा रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement