scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: मुलायम का 2015 में बिहार चुनाव को लेकर दिया गया बयान यूपी चुनाव से जोड़कर वायरल

वायरल स्क्रीनशॉट्स में एक तरफ मुलायम सिंह यादव की फोटो के साथ ब्रेकिंग न्यूज लिखी है, ‘मुझे बीजेपी सत्ता में आती दिख रही है’. इसी तरह, दूसरे स्क्रीनशॉट में हेडलाइन लिखी है, ‘राष्ट्रवाद, सीमा और भाषा पर बीजेपी-सपा की विचारधारा एक’.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से हुई हालिया मुलाकात के बाद बयान दिया है कि उन्हें यूपी में बीजेपी सत्ता में आती दिख रही है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये बयान मुलायम सिंह यादव ने साल 2015 में बिहार चुनाव को लेकर दिया था, न कि अभी. उस वक्त उन्होंने बिहार में बीजेपी की जीत की उम्मीद जताई थी.

हाल ही में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की पोती की शादी में समाजवादी पार्टी के संस्थापक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की मुलाकात हुई. जहां कुछ लोग इसे एक आम मुलाकात की तरह देख रहे हैं, वहीं कई लोग इसके सियासी मायने भी निकाल रहे हैं.

Advertisement

इसी से जोड़ते हुए दो न्यूज स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन्हें शेयर करते हुए लोग तंज कस रहे हैं कि मुलायम ने यूपी के आगामी चुनाव में बीजेपी के जीतने की संभावना जताई है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि मुलायम शुरू से ही आरएसएस और बीजेपी से मिले हुए हैं.

वायरल स्क्रीनशॉट्स में एक तरफ मुलायम सिंह यादव की फोटो के साथ ब्रेकिंग न्यूज लिखी है, ‘मुझे बीजेपी सत्ता में आती दिख रही है’. इसी तरह, दूसरे स्क्रीनशॉट में हेडलाइन लिखी है, ‘राष्ट्रवाद, सीमा और भाषा पर बीजेपी-सपा की विचारधारा एक’. साथ ही अलग से ये भी लिखा है, ‘मोहन भागवत मिलने के बाद मुलायम को लग रहा है उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बन रही है’.  

 

 

हमने पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट्स हाल-फिलहाल के नहीं हैं. ये साल 2015 की एक खबर से संबंधित हैं जब मुलायम सिंह यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत की उम्मीद जताई थी.

Advertisement

वायरल स्क्रीनशॉट्स की खबर को मुलायम का यूपी चुनाव से जुड़ा हालिया बयान बताने वाली एक ट्विटर पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.  

कैसे पता की सच्चाई?

कीवर्ड सर्च करने पर हमने पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट्स एक वीडियो से लिए गए हैं, जिसे साल 2017 में कई लोगों ने फेसबुक पर शेयर किया था. इतनी बात तो यही साबित हो जाती है कि वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट्स किसी हालिया खबर से संबंधित नहीं है. पर, स्क्रीनशॉट्स की तरह इस वीडियो में भी किसी चैनल का लोगो नहीं दिख रहा है.

हमें साल 2017 के इस वीडियो पर किया गया एक कमेंट ऐसा मिला जिसमें बताया गया है कि ये वीडियो अक्टूबर 2015 का है. वहीं, एक दूसरे कमेंट में एक यूजर ने बताया है कि ये वीडियो बिहार चुनाव से संबंधित है.

 

इन जानकारियों की मदद से कीवर्ड सर्च करने पर हमें ‘समाचार प्लस’ न्यूज चैनल का 12 अक्टूबर, 2015 एक वीडियो मिला. इस वीडियो में बिहार चुनाव संबंधी मुलायम सिंह यादव के बयान के बारे में बताया गया है. उस वक्त, उन्होंने कहा था कि बिहार की सरकारों ने वहां का विकास नहीं किया. साथ ही, ये भी बोला था कि उन्हें बीजेपी सत्ता में आती दिख रही है और वो बिहार में परिवर्तन चाहते हैं.  

Advertisement

हमने वायरल स्क्रीनशॉट्स की तुलना असली वीडियो के स्क्रीनशॉट्स से की. साफ देखा जा सकता है कि वायरल स्क्रीनशॉट्स में चैनल का लोगो, खबर की तारीख जैसी अहम जानकारियां जानबूझकर हटा दी गई हैं ताकि लोग इनका असली संदर्भ न समझ पाएं.  

 

 

मुलायम का ये बयान अक्टूबर 2015 में कई न्यूज वेबसाइट्स ने भी छापा था.  

साल 2019 में मुलायम सिंह यादव ने पीएम मोदी की भी तारीफ की थी और कहा था कि वो उन्हें दोबारा प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं.

पड़ताल से ये बात साफ हो जाती है कि साल 2015 में बिहार चुनाव को लेकर दिए गए मुलायम सिंह यादव के बयान को आगामी यूपी चुनाव से जोड़कर भ्रम फैलाया जा रहा है.  

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement