उत्तर प्रदेश के संभल जिले में मस्जिद के सर्वे को लेकर 24 नवंबर को हिंसा भड़की थी. इस मामले में पुलिस ने अब तक 34 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर संभल की उसी शाही जामा मस्जिद का बताकर एक वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में एक मस्जिद के अंदर जला हुआ सामान और टूटे हुए पंखे देखे जा सकता हैं. देखने से लगता है कि मस्जिद में तोड़-फोड़ की गई है.
24 नवंबर को संभल की शाही जामा मस्जिद का कोर्ट के आदेश पर दूसरा सर्वे हुआ था. हिन्दू पक्ष का दावा है कि मस्जिद वाली जगह पर पहले एक मंदिर बना था. वायरल वीडियो को संभल की इसी शाही जामा मस्जिद का बताते हुए ये कहने की कोशिश की जा रही है कि ये तोड़फोड़ हिंदुओं ने की.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वीडियो त्रिपुरा के कदमतला की एक मस्जिद का है. इसका संभल की शाही जामा मस्जिद से कोई लेना-देना नहीं है.
कैसे पता चली सच्चाई?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये 8 अक्टूबर 2024 के एक इंस्टाग्राम पोस्ट में मिला. इसे यहां “कदमतला बाजार मस्जिद” का बताया गया है. अक्टूबर 2024 में कुछ यूट्यूब चैनल और एक्स अकाउंट्स पर इस वीडियो का लंबा वर्जन शेयर करते हुए इसे त्रिपुरा की कदमतला मस्जिद का बताया गया है.
हमने अक्टूबर 2024 में पोस्ट किये गए इन वीडियो के आधार पर मस्जिद को गूगल मैप्स पर खोज निकाला. इस मस्जिद का नाम कदमतला बाजार मस्जिद है, जो कदमतला बाजार में स्थित है. गूगल स्ट्रीट व्यू और वायरल वीडियो को मिलाने से भी ये बात साफ हो जाती है.
कीवर्ड सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो से जुड़ी कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं. खबरों के मुताबिक, 6 और 7 अक्टूबर 2024 को कदमतला में दुर्गा पूजा आयोजन में चंदा देने को लेकर हिन्दू और मुस्लिम समुदाय में हिंसक झड़प हुई थी. इस दौरान एक शिव मंदिर, एक मस्जिद और कई दुकानों में तोड़फोड़ और लूटपाट की गई थी. इसमें कदमतला मस्जिद को भी निशान बनाया गया था. त्रिपुरा के अलग-अलग जिलों में 7 अक्टूबर के बाद भी सांप्रदायिक विवाद हुए थे.
क्या संभल की मस्जिद में हुई है तोड़फोड़?
हमने संभल की शाही जामा मस्जिद कमेटी के सचिव और मस्जिद के पास रहने वाले वकील अली खान से वायरल वीडियो के बारे में संपर्क किया. उन्होंने आजतक को बताया कि मस्जिद में इस तरह की कोई भी तोड़फोड़ नहीं हुई है, और वायरल वीडियो संभल का नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि 24 नवंबर की हिंसा मस्जिद के बाहर हुई थी, इसमें मस्जिद को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था. संभल पुलिस ने भी एक्स पर वायरल दावों का खंडन किया है और यही बताया है कि वायरल वीडियो संभल का नहीं, बल्कि त्रिपुरा की मस्जिद का है.
संभल में मस्जिद विवाद को लेकर हालात तनावपूर्ण चल रहे हैं. लेकिन अभी तक ऐसी कोई खबर नहीं आई है कि मस्जिद के अंदर कोई तोड़फोड़ की गई है. साफ है, त्रिपुरा की मस्जिद में हुई तोड़फोड़ के पुराने वीडियो को संभल का बताकर भ्रामक तरीके से शेयर किया जा रहा है.