किसी बड़े से मैदान में पुलिस और कुछ अन्य सुरक्षाकर्मियों की तरफ चप्पलें फेंकती भीड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि ये वीडियो प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का है. इस पर लिखा है, 'कुंभ के मेले में आर्मी को जनता ने मारी चप्पल'.
वीडियो में दिख रहा मैदान भीड़ से ठसाठस भरा हुआ है. इसमें बैरिकेडिंग के पीछे कुछ पुलिसवाले और कुछ अन्य सुरक्षाकर्मी दिख रहे हैं. बैरिकेडिंग के दूसरी तरफ खूब धक्कामुक्की चल रही है. कुछ देर बाद भीड़ में शामिल लोग चप्पल फेंकने लगते हैं.
एक एक्स यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “कुंभ में राष्ट्रवादी और सनातनी लोगों ने आर्मी वालों पर चप्पलें फेंकी! ये मुसलमान होते तो आज सभी सरकारी मीडिया चैनलों पर यही खबर होती, लेकिन इस धर्म के लोगों को ये सब अलाउड है शायद.”
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो प्रयागराज का नहीं है. ये बिहार के पटना में हुए 'पुष्पा-2' फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट का है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने से ये हमें 17 नवंबर, 2024 के एक इंस्टाग्राम पोस्ट में मिला. यहां दी गई जानकारी के मुताबिक ये वीडियो पटना के गांधी मैदान में आयोजित फिल्म 'पुष्पा-2' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट का है.
दरअसल, नवंबर 2024 में साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा-2' के ट्रेलर लॉन्च का इवेंट पटना के गांधी मैदान में हुआ था. कार्यक्रम में खुद अल्लू अर्जुन और रश्मिका आए थे. उस वक्त मैदान में इन फिल्मी सितारों को देखने के लिए करीब दस हजार लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. लोग अल्लू अर्जुन के करीब जाने के लिए बैरिकेडिंग पर चढ़ गए थे. इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर चप्पलें भी फेंकीं. कुछ खबरों के मुताबिक, इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था.
हालांकि, पुलिस ने लाठीचार्ज की बात से इंकार किया था. नवभारत टाइम्स की खबर के मुताबिक, इस दौरान हालात इतने खराब हो गए थे कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस को बुलाना पड़ा था.
आजतक के बिहार संवाददाता सुजीत झा ने हमें बताया कि वीडियो में पुलिसवालों के पास अलग तरह की वर्दी में खड़े जवान, बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस के जवान हैं. उन्होंने बताया कि ये आर्मी से रिटायर्ड लोग होते हैं जिन्हें बिहार पुलिस भर्ती करती है.
हमें 'बिहार तक' पर इस कार्यक्रम में हुए बवाल की एक वीडियो रिपोर्ट मिली. वायरल वीडियो की इस रिपोर्ट से तुलना करने पर कई समानताएं देखी जा सकती हैंं. दोनों में ही भीड़ में शामिल पीली टी-शर्ट वाला एक युवक, नीला सफारी सूट पहने हुए कुछ लोग, फ्लडलाइट्स और एक जैसे काले रंग के बैरिकेड्स देखे जा सकते हैं.
नवंबर, 2024 में गांधी मैदान में हुए इस कार्यक्रम में चप्पलें फेंके जाने के और भी कई वीडियो वायरल हुए थे. इन्हें यहां और यहां देखा जा सकता है.
साफ है, नवंबर 2024 में पटना के गांधी मैदान में हुए एक इवेंट का वीडियो महाकुंभ के संदर्भ में शेयर किया जा रहा है.