scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: फगवाड़ा में आतंकवादियों की गिरफ्तारी का वीडियो फर्जी

सोशल मीडिया पर पुलवामा के आतंकी हमले के बाद से तरह-तरह के वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं.  इनमें से एक में में यह दावा किया जा रहा है कि कई आतंकी पकड़ लिए गए हैं. इस वीडियो की जांच में सामने आया है कि ये दावा पूरी तरह झूठा है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
फगवाड़ा में चार आतंकी पकड़े गए
सोशल मीडिया पर मौजूद यूजर्स
सच्चाई
पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद फगवाड़ा में कोई आतंकी गिरफ्तार नहीं हुआ है. वीडियो आंध्र प्रदेश के तिरुपति के मॉकड्रिल का है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर पुलवामा के आतंकी हमले के बाद से तरह-तरह के वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं जिनमें दावा किया जा रहा है कि कई आतंकी पकड़े गए हैं. शेयर किए गए एक वीडियो पर लिखा है 'चार आतंकियों को पकड़ा आज फगवाड़ा में जयहिंद '. इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि ये दावा और वीडियो  दोनों ही गलत हैं.

इस पोस्ट को आप यहां क्लिक करके देख सकते हैं...

वीडियो का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है—

तीन मिनट आठ सेकेंड का ये वीडियो  'मेरा भारत महान' फेसबुक पेज पर अपलोड किया गया है. इसमें एक सफेद गाड़ी एक चेक पोस्ट की तरफ जाती है, तब सुरक्षाबलों की ओर से कुछ आंसू गैस के गोले छोड़े जाते हैं, इसके बाद कुछ लोगों को पकड़ लिया जाता है. इस वीडियो को साढ़े 11 हजार से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है. दरअसल, इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने जांच कर पाया की ये वीडियो कुछ समय पहले भी वायरल हुआ था. जिसमें इसे तिरुपति का बताया गया था.

Advertisement

दरअसल, 15 जनवरी को आंध्र प्रदेश के तिरुपति में एक मॉकड्रिल किया गया था. आंध्र प्रदेश पुलिस और वहां की एंटी टेरर यूनिट (ऑक्टोपस) ने मिलकर अपनी तैयारियों का जायजा लेने के लिए य़े मॉकड्रिल किया था. उस समय कुछ अखबारों ने इस खबर को छापा था.

हम आपको बता दें कि सरकार का दावा है कि सेना ने सोमवार को एक एनकाउंटर में पुलवामा के आतंकी हमले के मास्टरमाइंड कामरान को सेना ने ढेर कर दिया और उसका साथी हिलाल भी इस ऑपरेशन में मारा गया. इस मामले में फगवाड़ा से किसी आतंकी के पकड़े जाने की कोई खबर नहीं हैं.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement