scorecardresearch
 

फैक्ट चेक : विराट-अनुष्का ने नहीं किए बागेश्वर धाम के दर्शन, फर्जी दावा हो रहा वायरल

पिछले दिनों क्रिकेटर विराट कोहली अपनी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ एक मंदिर करने गए थे. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि वह बागेश्वर धाम के दर्शन करने गए थे. इंडिया टुडे की फैक्ट चेक टीम ने अपनी पड़ताल में इस दावे को फर्जी पाया है. 

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बागेश्वर धाम के दर्शन के लिए पहुंचे.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बागेश्वर धाम के दर्शन के लिए नहीं पहुंचे थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमिताभ बच्चन के बागेश्वर धाम के दर्शन करने की भ्रामक खबरों के बाद अब फिर एक ऐसा ही दावा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. एक वायरल वीडियो में कहा जा रहा है कि टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ बागेश्वर धाम के दर्शन करने पहुंचे थे.

Advertisement

न्यूज रिपोर्ट जैसी दिख रही इस वीडियो में कोहली और अनुष्का किसी मंदिर में पूजा करते दिख रहे हैं. इनके अलावा इसमें धीरेंद्र शास्त्री की तस्वीरें भी इस्तेमाल की गई हैं. वीडियो में एक शख्स की कमेंट्री भी है, जिसमें वो बताता है कि कोहली और अनुष्का ने बागेश्वर धाम के दर्शन किए और धीरेंद्र शास्त्री से करीब डेढ़ घंटे मुलाकात करके एक बेटा होने की इच्छा जताई. इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि ये तो भगवान के हाथ में है.  

एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है.  


विराट और अनुष्का को लेकर किया जा रहा फर्जी दावा


इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि कोहली और अनुष्का के बागेश्वर धाम जाने की बात गलत है. वायरल वीडियो में इन दोनों के उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में जाने के वीडियो को एडिट करके जोड़ा गया है.  

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई? 

खोजने पर हमें ‘NDTV’ के यूट्यूब चैनल पर एक रिपोर्ट मिली जिसमें कोहली-अनुष्का का वही वीडियो शामिल है जो अब वायरल वीडियो में इस्तेमाल किया गया है. चार मार्च, 2023 को अपलोड हुए इस वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में होने वाले चौथे टेस्ट से पहले कोहली और अनुष्का उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा करने गए थे.  

हमें कुछ और मीडिया रिपोर्ट्स भी मिलीं. इनके मुताबिक कोहली इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए ‘बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी’ के तीसरे टेस्ट के बाद अपनी पत्नी के साथ उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पहुंचे थे, जहां उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में जाकर ‘पंचामृत पूजन अभिषेक’ भी किया था.  

हमें समाचार एजेंसी ‘एएनआई मध्य प्रदेश’ के ट्विटर हैंडल पर भी चार मार्च, 2023 को पोस्ट किया गया वो वीडियो मिल गया जिसमें कोहली-अनुष्का महाकालेश्वर मंदिर में पूजा करते दिखाई दे रहे हैं.  

वायरल वीडियो में इसी वीडियो के एक हिस्से का इस्तेमाल किया गया है.   

इंदौर टेस्ट एक से तीन मार्च के बीच खेला गया था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट के साथ जीता था. कोहली ने इस मैच की दोनों पारियों में क्रमश: 22 और 13 रन बनाए थे.  

Advertisement

बागेश्वर धाम के प्रवक्ता ने इसे बताया कोरी अफवाह 

हमने बागेश्वर धाम के प्रवक्ता कमल अवस्थी से भी बात की. उन्होंने कोहली-अनुष्का के बागेश्वर धाम में आने की बात को पूरी तरह से झूठा करार देते हुए इसे कोरी अफवाह बताया. 

इससे पहले भी धीरेंद्र शास्त्री को लेकर कई झूठी खबरें वायरल हुई हैं, जिनका फैक्ट चेक आजतक ने किया था. उन खबरों को aajtak.in पर पढ़ा जा सकता है.

 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement