scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: 'गाइड' फिल्म के गाने पर डांस करती ये बुजुर्ग महिला अभिनेत्री वहीदा रहमान नहीं हैं

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि इस वीडियो में दिख रही महिला वहीदा रहमान नहीं बल्कि सुनीला अशोक नाम की एक डांसर हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
इस वीडियो में डांस करती दिख रही महिला, अभिनेत्री वहीदा रहमान हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वहीदा रहमान नहीं बल्कि सुनीला अशोक नाम की महिला हैं जो अक्सर सोशल मीडिया पर अपने डांस के वीडियो शेयर करती रहती हैं.

हाल ही में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने ऐलान किया कि इस साल अभिनेत्री वहीदा रहमान को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाजा जाएगा. ऐलान के बाद से ही सोशल मीडिया पर किसी खूबसूरत बगीचे में 'आज फिर जीने की तमन्ना है' गीत पर डांस करती एक उम्रदराज महिला का वीडियो वायरल हो गया है. कई लोगों का कहना है कि ये अभिनेत्री वहीदा रहमान हैं जो 85 साल की उम्र में भी इस कदर जिंदादिली से भरा डांस कर रही हैं.

Advertisement

एक ट्विटर यूजर ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "वहीदाजी को दादा साहाब फालके सन्मान से नवाजा गया. 85 साल के उम्र मे भी उसी ग्रेस के साथ... इश्वर से प्रार्थना की उन्हे ऐसे ही रखे. बधाई वहीदाजी."

 
इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. "आजतक" फैक्ट चेक ने पाया कि इस वीडियो में दिख रही महिला वहीदा रहमान नहीं बल्कि सुनीला अशोक नाम की एक डांसर हैं.

कैसे पता लगाई सच्चाई?
 
कीवर्ड सर्च के जरिये तलाशने पर हमें एक ट्विटर पोस्ट मिली जिसमें बताया गया है कि इस वीडियो में दिख रही महिला का नाम सुनीला अशोक है जो कि एक डांसर और पूर्व टीचर हैं.

इस जानकारी के आधार पर थोड़ी खोजबीन करने पर हमें ये वीडियो "मायूख सुनीला" नाम के एक इंस्टाग्राम पेज पर मिला. पेज के बायो सेक्शन में लिखा है, "सुनीला अशोक" और "नॉट वहीदा रहमान".

Advertisement

इस पेज पर 27 सितंबर, 2023 को वायरल वीडियो पोस्ट करके लिखा गया है, "आज सुबह जब मैं सोकर उठी तो मेरे पास परिवार के लोगों और दोस्तों के मैसेजेज की बाढ़ आई हुई थी. 'आज फिर जीने की तमन्ना है' गीत पर डांस वाला मेरा वीडियो वहीदा रहमान जी के डांस वीडियो के रूप में वायरल हो चुका था. लोग उनसे मेरी तुलना कर रहे हैं, ये बेहद सम्मान की बात है. लोगों के इतने प्यार और तारीफ को देखकर मेरा दिल भर आया है."  

ये वीडियो हमें सुनीला अशोक के यूट्यूब चैनल पर भी मिला. सुनीला ने फरवरी में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था. ये वीडियो 'बजाज आलियांज' कंपनी के 'सुपरस्टार आफ्टर रिटायरमेंट' नामक एक ​विज्ञापन अभियान से संबंधित था. इस अभियान के तहत एक टैलेंट हंट के जरिये देश के कुछ प्रतिभाशाली रिटायर्ड बुजुर्गों का चयन करके एक म्यूजिक वीडियो बनाया गया था. इसमें वो बताती हैं कि वो एक रिटायर्ड टीचर और उभरती हुई डांसर हैं.

हमने सुनीला की तस्वीर की तुलना वहीदा रहमान की फोटो से की. दोनों के बीच का फर्क साफ देखा जा सकता है.

साफ है, सुनीला अशोक नाम की एक डांसर की फोटो वहीदा रहमान की बताकर वायरल हो रही है.

Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement