scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: इधर वसीम रिजवी का धर्मांतरण हुआ, उधर 'कंगना' और 'श्याम' ट्विटर पर बने 'जितेंद्र त्यागी'

उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने हाल ही में हिंदू धर्म अपना कर अपना नया नाम जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी रख लिया. उनके धर्मांतरण की खबरों के बाद से ही उनके नाम पर किए गए कुछ क​थित ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
यह जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी ( पुराना नाम वसीम रिजवी) के असली ट्विटर अकाउंट से किए गए ट्वीट का स्क्रीनशॉट है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
यह जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी के नाम पर बने एक फर्जी ट्विटर अकाउंट के ट्वीट का स्क्रीनशॉट है.

उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने हाल ही में हिंदू धर्म अपना कर अपना नया नाम जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी रख लिया.

Advertisement

उनके धर्मांतरण की खबरों के बाद से ही उनके नाम पर किए गए कुछ क​थित ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. इनमें से ज्यादातर ट्वीट्स में मुस्लिम समाज पर ​निशाना साधने वाली बातें लिखी हुई हैं.

 

वायरल हो रहे ज्यादातर ट्वीट दो हैंडल्स से किए गए हैं. पहला ‘@NarayanTyagi_1’, और दूसरा ‘@Narayantyagi__’. दोनों ही हैंडल्स में जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी की फोटो प्रोफाइल पिक्चर के तौर पर लगी है. इन अकाउंट्स को ऐसे पेश किया जा रहा है, जैसे ये जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी के असली ट्विटर अकाउंट हों. मिसाल के तौर पर, एक हैंडल से ट्वीट किया गया है, “कल मैंने सिया वक़्फ़ बोर्ड के सभी मुस्लिम पदों से अपना त्यागपत्र बोर्ड की बैठक में दे दिया हैं. अब मेरा इस्लाम से अधिकृत तौर पर भी कोई संबंध नहीं रहा- जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी.”  

Advertisement

इन हैंडल्स से किए गए ट्वीट्स को बहुत सारे लोग जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी का असली ट्वीट मान रहे हैं.

हमने पाया कि ये दोनों ही जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी के नाम पर बने फर्जी ट्विटर अकाउंट हैं, न कि उनके असली अकाउंट. जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी ने ‘आजतक’ से बातचीत में खुद इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि उनका ट्विटर पर कोई अकाउंट नहीं है.  

तो चलिए, एक-एक करके इन दोनों हैंडल्स की हकीकत जानते हैं.

ऐसे खुला पहले ट्विटर हैंडल का कच्चा-चिट्ठा

सबसे पहले हमने ‘ट्वीटबीवर’ ऑनलाइन टूल की मदद से ‘@NarayanTyagi_1’ हैंडल की ट्विटर आईडी पता की. ये एक खास नंबर होता है. दरअसल, फर्जी अकाउंट बनाने वाले अपने अकाउंट का हैंडल तो बदल लेते हैं, लेकिन उनका ट्विटर आईडी नंबर हमेशा वही रहता है.

 

‘@NarayanTyagi_1’ के ट्विटर आईडी नंबर को यांडेक्स सर्च इंजन पर खोजने से हमें पता चला कि इससे पहले यही नंबर ‘@ShyamR_1’ ट्विटर हैंडल का था. ये हैंडल ‘@ShyamR_1’ श्याम राजपूत नाम के किसी शख्स का था, जो अब डीएक्टिवेट हो चुका है.

 

 

इसके बाद हमने ‘ट्विटर एडवांस्ड सर्च’ के जरिये वो ट्वीट खोजे, जो लोगों ने ‘@ShyamR_1’ ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए किए थे. ऐसा करने से हमें ‘@NarayanTyagi_1’ आईडी को भेजे गए कई ट्वीट मिले. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि ‘@ShyamR_1’ वाला हैंडल अब ‘@NarayanTyagi_1’ में बदल गया है. इसी वजह से जो ट्वीट ‘@ShyamR_1’ को भेजे गए थे, उनमें अब ‘@NarayanTyagi_1’ नाम दिख रहा है.

Advertisement

 

हमें कुछ पुराने पोस्ट भी मिले, जिनमें लोगों ने ‘@NarayanTyagi_1’ को ‘श्याम’ कह कर संबांधित किया था. दरअसल फर्जीवाड़ा करने वाले लोग अपना हैंडल बदलते वक्त पुराने ट्वीट तो डिलीट कर देते हैं, पर दूसरे लोगों के उन ट्वीट्स को डिलीट नहीं कर पाते जिनमें उन्हें टैग किया गया हो. इसी से उनकी पोल खुल जाती है.

 

 पहले कंगना, अब जितेंद्र त्यागी  

इसी तरह दूसरे ट्विटर हैंडल ‘@Narayantyagi__’ का ट्विटर आईडी नंबर सर्च करने से हमें पता चला कि इससे पहले ये ‘kangana_1’ नाम से चल रहा था. ‘kangana_1’ हैंडल अब एक्टिव नहीं है.

 

यहां पर भी, पिछले हैंडल की तरह, ‘kangana_1’ ट्विटर हैंडल को भेजे गए ट्वीट्स सर्च करने से ‘@Narayantyagi__’ को भेजे गए ट्वीट सामने आते हैं.

 

जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी से जुड़े विवाद

जितेंद्र नारायण के बयानों को लेकर कई बार विवाद हो चुका है. बीते साल उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून के संदर्भ में कहा था कि जानवरों की तरह ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने की प्रवृत्ति देश के लिए घातक है. इसी तरह, अप्रैल 2021 में उन्होंने कुरान की कुछ आयतों को देश की अखंडता के लिए खतरा बताते हुए उन्हें सुप्रीम कोर्ट से हटाने की अपील की थी. इन बयानों को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने आपत्ति जताई थी.

Advertisement

पर, इतनी बात तय है कि उनके नाम पर जो ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं, वो फर्जी हैं.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement