पाकिस्तान के सांसद शहरयान खान अफरीदी को लेकर सोशल मीडिया पर हाल के दिनों में दावा किया जा रहा है कि उन्हें अमेरिका के एक एयरपोर्ट पर रोककर दो घंटे तक नग्न अवस्था में पूछताछ की गई. दरअसल, इमरान खान पाकिस्तान की ओर से संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को प्रत्यक्ष रूप से संबोधित नहीं किया. अपने नेता शहरयान खान अफरीदी को यूएस भेजा था. उन्हें 15 सितंबर के दिन न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर सुरक्षा जांच के लिए कुछ देर के लिए रोका गया था. इस वाकये को जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है. इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम ने इस वायरल तस्वीर की पड़ताल की. इस वीडियो में देखें क्या है सच्चाई.