क्या हरियाणा में एक युवक ने पेट्रोल के बढ़ते दामों से खफा होकर एक पेट्रोल पंप में आग लगा दी? सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के साथ यही दावा किया जा रहा है. वीडियो में एक मोटरसाइकिल सवार युवक पेट्रोल पंप में आग लगाकर भाग जाता है. बाद में पेट्रोल पंप वाले किसी तरह आग बुझाते हैं. इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो हरियाणा का नहीं बल्कि ईरान के करमान प्रांत में स्थित रफसंजन नाम के शहर का है. हरियाणा में हाल-फिलहाल में इस तरह की कोई घटना सामने नहीं आई है. वीडियो में देखें क्या है वायरल दावे की सच्चाई.