हाल ही में समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन राज्यसभा में भाजपा पर जमकर बरसीं. उन्होंने भाजपा सदस्यों को श्राप तक दे दिया कि अब उनके बुरे दिन आएंगे. इसे लेकर सोशल मीडिया पर जहां कुछ लोग उनका पक्ष ले रहे हैं, वहीं कई लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. इस घटनाक्रम के बाद से ही सोशल मीडिया पर 'महाभारत' सीरियल में अर्जुन का किरदार निभा चुके एक्टर फिरोज खान के नाम पर एक विवादास्पद ट्वीट वायरल हो गया है. इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने ये ट्वीट जो तेजी से शेयर किया जा रहा है, वही फर्जी है. देखिए ये वीडियो.