अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है, भारत समेत कई देश अपने नागरिकों को अफगानिस्तान से निकालने की कोशिश में लगे हुए हैं. भारतीय विमान भी अपने लोगों को अफगानिस्तान से लेने काबुल पहुंचा. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें साथ ये दावा किया जा रहा है कि तस्वीर भारतीय वायुसेना के विमान C-17 ग्लोबमास्टर के अंदर का दृश्य है, जब 800 भारतीय लोगों को अफगानिस्तान से सुरक्षित वापस लाया गया. जाने क्या है इस तस्वीर के पीछे की सच्चाई, देखें फैक्ट चेक.