scorecardresearch
 
Advertisement

Fact Check: फैक्ट चेक: गन्ने के रस बेचने वाले पर कार्रवाई के वायरल वीड‍ियो का सच

Fact Check: फैक्ट चेक: गन्ने के रस बेचने वाले पर कार्रवाई के वायरल वीड‍ियो का सच

गन्ने का रस बेचने वाले एक शख्स की कोल्हू मशीन (गन्ने का रस निकालने वाली मशीन) जब्त होने और इस पर उसके रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. हमने पाया कि ये वीडियो न तो जयपुर, का है और न ही इंदौर का है. ये घटना 23 मार्च, 2022 को उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में हुई थी. अगले ही दिन नोएडा अथॉरिटी ने सतीश गुर्जर का दूसरा वीडियो ट्वीट किया था. इस वीडियो में सतीश बताता है कि उसे उसका कोल्हू वापस कर दिया गया है जो एकदम सही-सलामत है. साथ ही, उसे नोएडा सेक्टर-50 के अधिकृत वेंडिंग जोन में जगह भी दे दी गई है.

Advertisement
Advertisement