इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ भी वायरल हो जाता है. एक पोस्ट को हजारों-लाखों लोग बिना जांचें हीं शेयर कर देते हैं. ऐसे में कई बार कई फेक न्यूज के लोग शिकार हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में पुलिस विभाग के 52 हजार पदों का भरने का ऐलान किया है. दावा किया जा रहा है कि सितंबर में पदों के लिए आवेदन मंगाए जाएंगे. इसके साथ एक न्यजू चैनल कथित स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है. आज तक ने जब इसकी पड़ताल की तो पाया- यह न्यूज फेक है. और वायरल स्क्रीनशॉट को फर्जी तरीके से तैयार किया गया है. और सरकार ने ऐसा कोई ऐलान नहीं किया है. देखें वीडियो.