उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि मेरठ में सीएम के दौरे के दौरान एक बुजुर्ग ने नाराजगी जताते हुए अपनी गली में खाट लगाकर योगी को अंदर आने से रोक दिया. हमारी फैक्ट चेक टीम ने इस दावे की जांच की. इस दावे में कितनी सच्चाई है, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.