दुनिया के कई देशों में कोरोना का वैक्सीन देने का काम शुरू हो चुका है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर के अनुसार- एक शख्स अपने हाथ में फाइजर, कोरोना वायरस वैक्सीन और और मेड इन चाइना लिखा हुआ एक पारदर्शी पैकेट पकड़े है. इसके अंदर ई-सिगरेट में इस्तेमाल होने वाला वेपराइजर कार्टिज नजर आ रहा है. दावा किया जा रहा है कि अब भाप के जरिए कोरोना की वैक्सीन ली जा सकती है. क्या है इस वीडियो की सच्चाई, देखें इस रिपोर्ट में.
Worldwide in many countries, COVID-19 vaccination started. A handful of vaccines are now authorized. Meanwhile, on social media, a photo is viral claiming Pfizer-branded coronavirus vaccine now can be used through e-cigarettes. Know what's the truth of the viral photo in this report.