कोरोना वायरस वैक्सीन लेने के बाद क्या बांह में चुम्बक चिपक रहा है? सोशल मीडिया पर कुछ लोग एक वीडियो पोस्ट कर ये दावा कर रहे कि वैक्सीन के जरिए हमारे शरीर में धातु या चीप डाली जा रही है. लोग ‘#covidmagnetchallenge’ का हैशटग इस्तेमाल कर शेयर कर रहे हैं. आज तक की फैक्ट चेक टीम ने इस वीडियो की पड़ताल किया. और पाया कि कोरोना वैक्सीन के जरिये लोगों के शरीर में चिप या धातु डालने का दावा गलत है. देखें वीडियो.