22 अगस्त को देशभर में रक्षा बंधन का पर्व मनाया गया. त्यौहार के बाद से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सांप्रदायिक दावे के साथ तेजी से शेयर हो रही है. पोस्ट में कहा जा रहा है कि काशीपुर में पूनम सागर की एक लड़की आरीफ खान नाम के लड़के को भाई मानकर राखी बांध रही हैं. लेकिन आरीफ ने भाई-बहन के रिश्ते को कलंकित कर दिया और पुनम का ब्लातकार कर वीडियो बना लिया. आज तक ने इस तस्वीर की पड़ताल की और सच्चाई तक पहुंचा. देखें वीडियो.